
PM Kaushal Vikas Yojana Registration: पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन शुरू

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए सरकार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाना चाहती है जिसके लिए सरकार ने युवाओं के लिए वर्ष 2015 के अंतर्गत इस योजना शुरुआत की थी और इस योजना के माध्यम से करोड़ों युवाओं को प्रशिक्षण मिला है और अभी भी प्रशिक्षण मिल रहा है
आवेदन करने वाले युवाओं का चयन प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए हो जाएगा और फिर चयनित होने वाले युवाओं को मन पसंदीदा क्षेत्र का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा साथ ही आर्थिक सहायता और विभिन्न प्रकार के लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। अलग-अलग राज्यों से नागरिकों ने इस योजना का लाभ लिया हुआ है में ऐसे वंचित नागरिकों को केवल आवेदन करने की आवश्यकता है जिसके बाद में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
पीएम कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके जरिए 18 से 35 वर्ष के युवा फ्री में ट्रेनिंग को प्राप्त कर सकते हैं। देश भर के अलग-अलग स्थानों पर भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग सेंटर खोले हुए हैं जहां पर ही युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है ऐसे में समय अनुसार जो भी आवेदन करेंगे उन्हें भी ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग मिलेगी।
ट्रेनिंग लेने पर युवाओं को पता चलेगा कि आखिर में कौन सा कार्य किस प्रकार किया जाता है और ट्रेनिंग के दौरान बाद में युवा को अच्छे से कार्य करना आ जाएगा जिसकी वजह से युवा नौकरी के लिए आवेदन करके नौकरी को भी कर सकेंगे वहीं दूसरी तरफ चाहे तो खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकेंगे इस प्रकार की योजना की वजह से बेरोजगारी की समस्या में कमी देखने को मिलेगी और रोजगार प्राप्त होगा।
PM Kaushal Vikas Yojana Registration 2025 Overview
विभाग का नाम | कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) |
योजना का नाम | पीएम कौशल विकास योजना |
योजना की शुरुआत | 15 जुलाई 2015 |
उद्देश्य | भारतीय युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना |
आयु सीमा | 18 से 35 वर्ष के बीच |
पात्रता | 10वीं या 12वीं पास |
आर्थिक सहायता राशि | ₹8,000/- |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Category | Sarkari Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.skillindiadigital.gov.in/ |
पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता मापदंड
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आयु सीमा 18 से 35 लागू की गई है।
- कोर्स के अनुसार शैक्षणिक योग्यता जरूर होनी चाहिए जैसे कुछ कोर्स के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की मांग की जाएगी कुछ के लिए कम ज्यादा हो सकती है।
- बेरोजगार युवा जोकि रोजगार की तलाश में है सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीएम कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण क्षेत्र
इस योजना के जरिए युवा अलग-अलग क्षेत्र का प्रशिक्षण ले सकते हैं जिसमें आईटी कंप्यूटर हेल्थ केयर ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्यूटी एंड वैलनेस निर्माण कार्य कृषि जैसे आदि क्षेत्र शामिल है। तो आवेदन करने से पहले सभी युवा अलग-अलग क्षेत्र में से किसी भी क्षेत्र का चयन करें उसके अंतर्गत आने वाले कोर्स के लिए ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
पीएम कौशल विकास योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता
कुछ कोर्स को लेकर कुछ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा सकती ताकि युवा मिलने वाली आर्थिक सहायता के जरिए अपनी महत्वपूर्ण ज़रूरतें पूरी कर पाए। जो युवा इस योजना से मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें जरूर इस लेने के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहिए।
पीएम कौशल विकास योजना से होने वाले लाभ
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ लेने पर मिलने वाला सर्टिफिकेट आजीवन पूरे देश में कहीं पर भी उपयोग में लिया जा सकता है और महिला हो या पुरुष केवल आवेदन करने की आवश्यकता है जिसके बाद में सभी को प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान नौकरी या खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकेगा जिसकी वजह से रोजगार प्राप्त होगा और रोजगार प्राप्त होने की वजह से स्वयं की तथा परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
पीएम कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- पीएम कौशल विकास योजना का आधिकारिक पोर्टल सर्च करें और आधिकारिक पोर्टल को मोबाइल में ओपन करें।
- अब पोर्टल पर क्विक लिंक्स के टेक्स्ट पर क्लिक करें और स्किल इंडिया के टेक्स्ट पर भी क्लिक करें।
- अब वेबसाइट पर रजिस्टर के ऑप्शन का चयन करके रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर फॉर्म ओपन करें और फॉर्म में जानकारी को दर्ज करें तथा जिस भी कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करना है उस कोर्स का चयन करें।
- फॉर्म को लेकर कुछ चरण देखने को मिलेंगे तो सभी को पूरे कर ले और दस्तावेज की जानकारी भी फॉर्म में दर्ज करें।
- इतना करके फॉर्म पूरी तरीके से कंप्लीट करें और फॉर्म को सबमिट करें।
FAQ
पीएम कौशल विकास योजना में मुख्य कौन से विषय सिखाए जाते है
इस योजना में आईटी में डिजिटल मार्केटिंग, कंप्यूटर कोर्स तथा और भी विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं।
क्या मैं पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कर सकता हूं?
जी हां यदि आप पात्र हैं तो पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या पीएम कौशल विकास योजना के कोर्स फ्री हैं?
जी हां पीएम कौशल विकास योजना में कराए जाने वाले सभी कोर्स फ्री है किसी भी कोर्स के लिए शुल्क नहीं लिया जाता है।