कम्प्यूटरों का वर्गीकरण  (Classification of Computer)

कम्प्यूटरों का वर्गीकरण  (Classification of Computer)

* वर्तमान में विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर प्रयोग में लिए जाते हैं, इन विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों का वर्गीकरण निम्नानुसार है—

(A) अनुप्रयोग के आधार पर (Based on Application)

(B) आकार के आधार पर (Based on Size)

(C) उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)

 (A) अनुप्रयोग के आधार पर (Based on Application)

अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटर एनालॉग, डिजिटल एवं हाइब्रिड प्रकार का होता है-

1. एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer)

भौतिक राशियों जैसे ताप, दाब, विद्युत प्रवाह, लम्बाई आदि को मापने (Measure) हेतु एनालॉग कम्प्यूटर प्रयुक्त होता है। * एनालॉग कम्प्यूटर में डेटा का मापन सतत् या निरन्तर (Continuous) होता है। 

 यह कम्प्यूटर डेटा के बढ़ते या घटते क्रम को सिग्नल या पल्स के द्वारा दिखाता है।

विश्व के प्रथम एनालॉग कम्प्यूटर के जनक ‘साइबोर्ग’ थे। नोटः- वाहनों की गति मापने हेतु स्पीडोमीटर/माइलोमीटर में तथा चिकित्सा क्षेत्र में प्रयुक्त थर्मामीटर, वोल्टमीटर में विद्युत मीटर में, इंजीनियरिंग एवं इण्डस्ट्रीज में भी एनालॉग कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है।

2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)

 कम्प्यूटर सम्बन्धी सामान्य कार्य हेतु मानव के दैनिक जीवन में सबसे ज्यादा उपयोग में डिजिटल कम्प्यूटर ही आता है। जैसे— विद्यार्थी पढ़ने हेतु, कर्मचारी …

★ लैपटॉप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है अर्थात Laptop Computer पोर्टेबल होते हैं ★ पॉमटॉप हैण्डहेल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करता है।

 हाइब्रिड कम्प्यूटर का प्रयोग ऐसे क्षेत्र में किया जाता है, जहाँ एनालॉग डेटा को इकट्ठा करके डिजिटल प्रारूप में दर्शाया जाता है। जैसे – किसी चिकित्सालय में मरीजों की हृदयगति (Heartbeat), रक्तचाप (Blood Pressure) एवं तापमान (Temperature) को मशीनों द्वारा मापकर Digital रूप में दिखाया जाता है।

हाइब्रिड कम्प्यूटर ताप, गति, प्रवाह आदि संकेतों पर कार्य करते हुए गणना तथा तार्किक क्रियाएँ करने का कार्य भी कर सकते हैं। 

 हाइब्रिड कम्प्यूटर का उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में, पेट्रोल पंप पर लगी मशीन में, वायुयान एवं फाइटर प्लेन आदि में होता है।

(B) आकार के आधार पर (Based on Size) आकार (Size) के आधार पर कम्प्यूटर चार प्रकार के होते हैं, जो निम्नानुसार है-

1. माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer) — माइक्रो कम्प्यूटर ऐसे कम्प्यूटर होते हैं, जो आकार में छोटे, कम स्टोरेज वाले, एवं सामान्य कार्यक्षमता वाले कम्प्यूटर होते हैं ।

 माइक्रो कम्प्यूटर को कम्प्यूटर ऑन ए चिप (Computer on a Chip) भी कहा जाता है।

माइक्रो कम्प्यूटर में डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप कम्प्यूटर, पॉमटॉप

कम्प्यूटर, नोटबुक कम्प्यूटर, टैबलेट कम्प्यूटर एवं PDA श्रृंखला के कम्प्यूटर शामिल हैं।

 माइक्रोकम्प्यूटर की घड़ी का वेग MHz में नापा जाता है। माइक्रो कम्प्यूटर को Personal Computer (पर्सनल कम्प्यूटर) या PC भी कहा जाता है। Personal Computer के उदाहरण निम्नानुसार हैं- Desktop—जिसको डेस्क (टेबल) पर रखकर चलाया जा सके।

Laptop—जिसको लैप (गोद) में रखकर चलाया जा सके।

Palmtop- जिसको पॉम (हथेली) पर रखकर चलाया जा सके।

Tablet PC पर यूजर बिना Key-board अंगुलियों की सहायता से भी लिख सकता है, किन्तु Notebook PC पर लिखने हेतु Keyboard की आवश्यकता होती है।

PDA का पूर्ण रूप Personal Digital Assistant होता है, यह डिजिटल डायरी के रूप में एक पोर्टेबल कम्प्यूटर है। इसका उपयोग छोटे आँकड़ों एवं सूचनाओं जैसे फोन नम्बर, ई-मेल आदि को Store करने हेतु किया जाता है। वर्तमान में प्रयुक्त Mobile Phone भी PDA श्रंखला में शामिल है।

क्लाइन्ट सर्वर सिस्टम (Client Server System) क्लाइन्ट माइक्रो कम्प्यूटर होते हैं। Client कम्प्यूटर सर्वर से सेवाओं के लिए Request करते हैं।

 Client Front End एप्लिकेशन के रूप में भी जाना जाता है।

★ PDA कम्प्यूटर को हैंडहेल्ड पीसी भी कहा जाता है। एक Personal Computer के रूप में Micro-Computer की मॉस- मार्केटिंग करने वाली पहली फर्म रेडियो शक्स (Radio shaks) थी।

प्रथम एप्पल कम्प्यूटर Apple-1 या जो Apple Inc द्वारा बनाया गया। “थिंकपैड (Think pad)” नामक लैपटॉप IBM कम्पनी द्वारा बनाया गया।

 IBM PC का एक संस्करण PC-XT है जिसका पूर्ण रूप Personal

Computer Extended Technology 2. मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) Mini Computer मध्यम

आकार (Medium Size) के कम्प्यूटर होते हैं, जिनकी कार्यक्षमता एवं कीमत माइक्रो कम्प्यूटर से अधिक होती है। इनका प्रयोग मध्यम ‘वर्ग की कंपनियों, उत्पादन सदनों, बैंको आदि में होता है। उदाहरण – TT 990, K-202, SDS-92, Honey Well 200

 सबसे पहला मिनी कम्प्यूटर PDP 8 था। * मिनी कम्प्यूटर को मिडरेन्स कम्प्यूटर भी कहते हैं।

3. मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) मेनफ्रेम कम्प्यूटर आकार में मिनी कम्प्यूटर से बड़े होते हैं। ये कम्प्यूटर अधिक स्टोरेज वाला एवं अधिक कार्यक्षमता वाला कम्प्यूटर है, जिसे बिग आयरन (Big Iron) कहा जाता है। इसका प्रयोग रेलवे आरक्षण, बीमा क्षेत्र, बड़ी कम्पनियों एवं बड़े हॉस्पिटल आदि में होता है। उदाहरण- IBM 4381, ICL 39 Series and CDS Cyber Scries मेनफ्रेम कम्प्यूटर के उदाहरण है।

 ENIAC प्रारम्भिक मेनफ्रेम कम्प्यूटर का उदाहरण था। 4. IBM मिडरेन्ज एवं मेनफ्रेम कम्प्यूटर में 8 बिट कैरेक्टर एन्कोडिंग पैटर्न EBCDIC प्रयुक्त होता है। EBCDIC का पूर्ण रूप Extended binary coded decimal interchange code होता है। इस एन्कोडिंग पैटर्न को 1963-64 में बाइनरी कोडेड दशमलव कोड की क्षमताओं को विकसित करने हेतु बनाया गया।

मेनप्रेस या सुपर कम्प्यूटरों को एक्सेस करने के लिए यूजर प्रायः टर्मिनल का उपयोग करते हैं। यूजर प्रोसेसिंग रिक्वेस्ट (Processing Request) इनपुट करते हैं और टर्मिनल के द्वारा आउटपुट का अवलोकन किया जाता है। इनपुट हेतु की-बोर्ड तथा आउटपुट हेतु मॉनीटर उपयोग होता है लेकिन टर्मिनल की प्रोसेसिंग कम होती है। मिनी एवं मेनफ्रेम कम्प्यूटर में मल्टीयूटर सिस्टम होता है जो एक समय में कई यूजर्स को सपोर्ट कर सकता है

Related Posts

कंप्यूटर की मूल बातें – कंप्यूटर के मूल भाग

कंप्यूटर की मूल बातें – कंप्यूटर के मूल भाग Introduction डेस्कटॉप कंप्यूटर के मूल भाग हैं कंप्यूटर केस, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस और पावर कॉर्ड। जब भी आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, तो प्रत्येक भाग…

What Is Computer? कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो सूचना या डेटा का प्रबंधन (manipulate) करता है। इसमें डेटा को संग्रहीत(store), पुनर्प्राप्त(retrieve) और संसाधित(process) करने की क्षमता होती है। आप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

SC ST OBC Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी 48000 रूपए की स्कॉलरशिप

SC ST OBC Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी 48000 रूपए की स्कॉलरशिप

PM Kisan Yojana Beneficiary List जारी: केवल इन किसानों को मिलेगा ₹2000 की किस्त का लाभ, ऐसे चेक करे

PM Kisan Yojana Beneficiary List जारी: केवल इन किसानों को मिलेगा ₹2000 की किस्त का लाभ, ऐसे चेक करे

LIC Bima Sakhi Yojana 2025: देश कि महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपए

LIC Bima Sakhi Yojana 2025: देश कि महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपए

12वीं पास युवाओं को मिलेगा फ्री कम्प्यूटर कोर्स और ₹15000 की स्कॉलरशिप का लाभ Free Computer Training

12वीं पास युवाओं को मिलेगा फ्री कम्प्यूटर कोर्स और ₹15000 की स्कॉलरशिप का लाभ Free Computer Training

RSSB Jail Prahari Result 2025 Check Now

RSSB Jail Prahari Result 2025 Check Now

PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना 21वीं क़िस्त की नई लिस्ट जारी

PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना 21वीं क़िस्त की नई लिस्ट जारी
9 Hollywood films banned in India but available on OTT 14 जून 2024 का करंट अफैयर Current affair Of 14 June 2024 In Hindi 12 जून 2024 का करंट अफैयर Current affair Of 12 June 2024 In Hindi What are the eight habits of highly effective people? Between Ages Of 20 And 34 These 8 Habits Will Solve 99% Of Your Problems.