Working of Input-Output [इनपुट आउटपुट की कार्यप्रणाली]
कम्प्यूटर सिस्टम की कार्यप्रणाली IPO (Input – Process-Output) के सिद्धान्त पर कार्य करती है।
इनपुट- प्रोसेस आउटपुट की कार्यप्रणाली में यूजर कम्प्यूटर इनपुट देता है। कम्प्यूटर इनपुट को प्रोसेस करके यूजर को आउटपुट देता है। * IPO को तीन चरणों (Steps) बांटा गया है। Input, Process, Output को
इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस User एवं Computer में सम्पर्क स्थापित करने हेतु प्रयुक्त होते हैं।
इनपुट डिवाइसेज (Input Devices)
में डाटा, * Computer ऐसी Machine है, जो मानव की भाषा को नहीं समझता है, यह मशीनी भाषा (Machine Language) या Binary Language को ही समझता है। जबकि User कम्प्यूटर सूचना एवं निर्देश (Data, Information & Instruction) मानवीय भाषा अर्थात् High Level Language में देता है।
Computer को इनपुट दिए जाने से पहले मानवीय भाषा के डाटा एवं निर्देशों को Machine Language या Binary Language में बदलना आवश्यक है।
वे Device जो User द्वारा मानवीय भाषा या High Level Language में दिए गए डाटा एवं निर्देशों को कम्प्यूटर को समझने योग्य भाषा (Machine Language या Binary Language) में बदलते हैं, इनपुट डिवाइस (Input Device) कहलाते हैं।
वे Device जिनके द्वारा Data एवं अनुदेश (Instruction) कम्प्यूटर में Enter किए जाते हैं, Input Device कहलाते हैं।
Input Device वे डिवाइस होते हैं जो डाटा एवं अनुदेशों को स्वीकार कर उन्हें बाइनरी या मशीनी रूप में Convert कर कम्प्यूटर के प्रयोग करने लायक बनाता है।
किसी भी कम्प्यूटर में Input किया जाने वाला डाटा टेक्स्ट (Text), साउंड (Sound), चित्र (Picture) एवं विडियो (Video) आदि Format में हो सकता है।
कम्प्यूटर Input हेतु मुख्य रूप से प्रयुक्त होने वाले डिवाइस निम्नलिखित हैं- Key-Board, Mouse, Scanner,
Trackball, Joystick, Lightpen, Styles, Touch screen, Touchpad, Digital Camera, Video Camera, Web Camera, Digitizer, Biometric Sensor Machine, Microphone, Voice or Speech Recognition System, Kimball Tag Reader, BCR, MICR, OMR, OCR, SCR, QR Reader etc.
की-बोर्ड (Keyboard)
की-बोर्ड (Keyboard) कम्प्यूटर में Data Entry हेतु सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस है । की-बोर्ड का आविष्कार 1868 में क्रिस्टोफर लाथम सॉल्स (Christopher Lathom sholes ) द्वारा किया गया।
की-बोर्ड को प्राथमिक इनपुट डिवाइस (Primary Input Device) या कम्प्यूटर का स्टैण्डर्ड इनपुट डिवाइस कहा जाता है।
की-बोर्ड Typewriter की तरह CUI (Character User Interface) के सिद्धांत पर कार्य करता है।
की-बोर्ड को CPU से PS2 (Plug Station 2) port के द्वारा जोड़ा जाता है। आजकल की-बोर्ड को USB (Universal Serial Bus) पोर्ट द्वारा भी कम्प्यूटर से जोड़ा जाता है। – वर्तमान में प्रयुक्त हो रहे Wireless Keyboard में Radio Waves का प्रयोग किया जाता है।
आजकल प्रचलित keyboard में Buttons की संख्या सामान्यतया 104 होती है, किन्तु keyboard में फंक्शनों की उपलब्धता के आधार पर बटन 108 भी होते हैं। अर्थात् की-बोर्ड में Buttons की संख्या भिन्न-भिन्न हो सकती है।
Keyboard में उपलब्ध बटनों (keys) को निम्नानुसार बांटा गया है—Numeric Keys Function Keys
Control Keys ✦ Toggle Keys Alphabet Keys, Editing Keys, Alphanumeric Keys, Navigation Keys,
Combination/ Modifier Keys
न्यूमेरिक कीज (Numeric Keys )
प्रत्येक की-बोर्ड पर राईट साइड (दांयी तरफ) में कैलकुलेटर के समान स्थित बटनों की Key Pad होती है, जिसे Numeric key- pad कहा जाता है। न्यूमेरिक कीपैड में कुल 17 बटन होते हैं। न्यूमेरिक की पेड में 0- 9 तक अंक होते हैं, जिन्हें न्यूमेरिक कीज कहा जाता है, जिनकी संख्या 10 होती है।
Keyboard के द्वारा कर्सर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने हेतु Numeric Keypad के बटन माउस के विकल्प के रूप में प्रयुक्त होते हैं, जिन्हें कर्सर कन्ट्रोल की (Cursor Control Key) कहा जाता है।
Num Lock ऑन होने पर एक हरी बत्ती जलती रहती है तथा Numerical Keypad ON होने की स्थिति में Numbers को Typing हेतु Use कर सकते हैं। Num Lock Button Off होने पर Numeric Keypad की संख्याएँ टाइप नहीं की जा सकती तथा तब संख्याओं वाले बटनों का प्रयोग Arrow Key, End, Home, Page Up, Page Down, Insert एवं Delete Function हेतु किया जाता है।
एल्फाबेट कीज (Alphabet Keys )
प्रत्येक की बोर्ड पर कुल 26 Alphabet Keys होती है जो कि से Z तक होती है। इन्हीं बटन्स के माध्यम से Capital and Small Letter के रूप में अक्षर टाइप किये जाते हैं ।
यदि कैप्स लॉक (Caps Lock) ऑन हो तो टाइप होने वाला अक्षर कैपिटल लेटर में टाइप होगा जबकि कैप्स लॉक ऑफ होने पर टाइप होने वाला अक्षर Small Letter में टाइप होगा।
Shift (शिफ्ट) बटन के साथ किसी भी Alphabet Key को दबाने पर वो अक्षर कैपिटल लेटर (Capital letter) में टाइप होगा।