what is the basic working of computer [कंप्यूटर का बेसिक वर्किंग क्या है]
कम्प्यूटर सिस्टम की कार्यप्रणाली IPO (Input Process Output) के Cycle के अनुरूप कार्य करती है।
किसी कार्य या Operation को Execute करने से पहले कम्प्यूटर इनपुट यूनिट के माध्यम से इनपुट लेता है। प्राप्त हुए इनपुट या डाटा पर दिए गए निर्देश के अनुसार Operation या क्रियाएँ संपादित करता है, इसे प्रोसेसिंग कहते हैं।
प्रोसेसिंग का कार्य CPU द्वारा सिस्टम यूनिट में होता है। प्रोसेसिंग पश्चात् प्राप्त आउटपुट को Output Unit द्वारा User को दिखाया जाता है। कम्प्यूटर के कार्य करने की प्रणाली अर्थात् कार्य संपादन प्रणाली Input Process, Output का विस्तारित रूप इनपुट, प्रोसेस ( प्रक्रिया), आउटपुट, स्टोरेज (भण्डारण), कंट्रोल है—
Input (इनपुट) यूजर द्वारा कम्प्यूटर को दिया गया डाटा एवं निर्देश ।
Process (प्रोसेस) Input किए गए डाटा पर की गई
Output (आउटपुट ) fshefafer (Operation) | – प्रोसेस पश्चात् कम्प्यूटर द्वारा यूजर को दिया गया परिणाम ।
Storage (भण्डारण) – प्रोसेस पश्चात् मिले Output को कम्प्यूटर
Control (कंट्रोल) में रक्षित (Save) करना। इनपुट से स्टोरेज तक की पूरी प्रक्रिया का नियंत्रण एवं तालमेल स्थापित करना ।
कम्प्यूटर की संरचना एवं संगठन (Architecture & Organisation of Computer)
कम्प्यूटर ‘ऑर्गेनाइजेशन (Computer Organisation) यह बताता है कि कम्प्यूटर सिस्टम की सभी यूनिट को आपस में किस प्रकार Arrange एवं Connect किया जाता है ताकि System के Goals को achieve किया जा सके।
कम्प्यूटर आर्किटेक्चर (Computer Architecture) यह बताता है। कि कम्प्यूटर सिस्टम किसी भी कार्य को कितनी कार्यक्षमता (Functionalities) के साथ करेगा। कम्प्यूटर सिस्टम 3 Units से मिलकर बना है, ये तीनों यूनिट निम्नानुसार है-
1. इनपुट यूनिट (Input Unit)
2. सिस्टम यूनिट (System Unit)
3. आउटपुट यूनिट (Output Unit) 1. इनपुट यूनिट (Input Unit)
* Input Unit में वे सभी डिवाइसेज शामिल हैं, जो डाटा या सूचना को कम्प्यूटर में प्रविष्ठ (Enter) करने हेतु उपयोग में आती है। जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर, फ्लॉपी डिस्क आदि। सिस्टम यूनिट (System Unit)
2. सिस्टम यूनिट टिन या प्लास्टिक का बना एक बॉक्स होता है, जिसमें विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेन्ट होते हैं। सिस्टम यूनिट में पॉवर सप्लाई (Power Supply), मुख्य मैमोरी (Main Memory), मदरबोर्ड (Motherboard), CPU या माइक्रोप्रोसेसर एवं विभिन्न प्रकार के पोर्ट होते हैं। * कम्प्यूटर का अधिकतर परिपथ सिस्टम यूनिट में ही होता है। System Unit का मुख्य भाग C.P.U. ही होता है।
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
CPU कम्प्यूटर की सिस्टम यूनिट का मुख्य भाग है, जिसका पूर्ण रूप सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) होता है। कम्प्यूटर सिस्टम को यूजर जो निर्देश प्रदान करता है। उन निर्देशों का क्रियान्वयन (Execution) अर्थात् प्रोसेसिंग का कार्य CPU के द्वारा ही किया जाता है।
कम्प्यूटर सिस्टम में सभी ऑपरेशन CPU में ही प्रोसेस किये जाते हैं। * CPU के नियंत्रण में ही प्रोग्राम एवं डाटा मैमोरी में स्टोर होते हैं।
C.P.U. मैमोरी, इनपुट तथा आउटपुट डिवाइसेज आदि के कार्यों पर नियंत्रण (Control) करता है।
कम्प्यूटर में कम्प्यूटिंग की प्रक्रिया C.P.U. द्वारा ही संपादित होती है। कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग जैसा प्रमुख कार्य करने के कारण CPU को कम्प्यूटर का दिमाग या कम्प्यूटर का ब्रेन अथवा प्रोसेसर या कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है।
कम्प्यूटर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने हेतु C.P.U. को अपग्रेड (Upgrade) किया जाना चाहिए क्योंकि C.P.U. जितनी तेज गति से कार्य करेगा कम्प्यूटर की कार्यक्षमता उतनी ही बेहतरीन होगी ।
C.P.U. (Central Processing Unit) को तीन भागों में बांटा गया है
1. A.L.U. – Arithmetic Logic Unit (अंकगणितीय एवं तार्किक इकाई)
2. C. U. – Control Unit (नियन्त्रण इकाई)
3. Memory – Storage Unit (मैमोरी या संग्रहण इकाई)
A.L. U. – Arithmetic Logic Unit [अंकगणितीय एवं तार्किक इकाई]
ALU का पूर्ण नाम अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) है।
A.L. U. मैमोरी से डाटा प्राप्त करता है, उस डाटा पर गणनाएँ करता है और परिणाम पुनः मैमोरी को ही भेज देता है। A.L.U. CPU का ऐसा भाग है जो अंकगणितीय एवं तार्किक (Arithmetic and Logical) गणनाएँ करता है। A.L.U. कम्प्यूटर में Control Section से आने वाले कमाण्ड (Command) का जवाब देता है। अंकगणितीय (Arithmetic) गणनाओं में जोड़, बाकी, गुणा भाग(+, -, ×, ÷) आदि संक्रियाएँ होती हैं। तार्किक (Logical) गणनाओं में डाटा के मध्य तुलना (अर्थात् बराबर है, बराबर नहीं, अधिक या कम है (=, <, >) आदि) कर निर्णय लेना शामिल है। ALU में प्रोसेसिंग या गणनाओं के दौरान कम समय के लिए डाटा स्टोरेज हेतु Register एवं Accumulator होते हैं।
कंट्रोल यूनिट (C.U. – Control Unit) CU का पूर्ण नामकंट्रोल यूनिट (Control Unit) है। यह कम्प्यूटर सिस्टम के सभी कम्पोनेन्टस की गतिविधियों को कोर्डिनेट करता है, अर्थात् कम्प्यूटर सिस्टम द्वारा संचालित सभी गतिविधियों इनपुट, आउटपुट, प्रोसेसिंग एवं स्टोरेज का संचालन एवं नियंत्रण कंटोल यूनिट ही करता है। *
कंट्रोल यूनिट कोकम्प्यूटर का दिल (Heart of Computer) या केन्द्रीय नाड़ी तंत्र कहा जाता है। कम्प्यूटर सिस्टम के एक्जीक्यूटिंग हेतु भी कंट्रोल यूनिट ही उत्तरदायी है। A.L. U., कन्ट्रोल यूनिट (C.U.) की मॉनिटरिंग में ही कार्य करता है।
मैमोरी (Memory)
मेमोरी कम्प्यूटर का वह Electronic स्थान है, जहाँ डाटा, सूचना एवं निर्देश तथा Program संग्रहित (स्टोर) रहते हैं। जब इन डाटा या निर्देशों की सिस्टम को आवश्यकता होती है, तो ये तत्काल उपलब्ध हो जाते हैं।
मैमोरी में डाटा Store करने हेतु अनेक स्थान होते हैं, जिन्हें मेमोरी लोकेशन (Memory Location) कहते हैं। * मैमोरी को मुख्य रूप से दो भागों- प्राथमिक एवं द्वितीयक मेमोरी में बाँटा गया है।
थोड़े समय के लिये डाटा स्टोर करने के लिए रजिस्टर (Register) मैमोरी प्रयुक्त होती है। इसे Working Memory भी कहा जाता है।
आउटपुट यूनिट (Output Unit)
कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के बाद परिणाम (Result) को मानवीय भाषा में प्रस्तुत करने हेतु प्रयुक्त यूनिट आउटपुट यूनिट कहलाती है। जैसे
मॉनिटर, प्रिन्टर |