what is supercomputer
एक सुपरकंप्यूटर एक सामान्य-उद्देश्य वाले कंप्यूटर की तुलना में उच्च स्तर के प्रदर्शन वाला कंप्यूटर है। सुपरकंप्यूटर के प्रदर्शन को मिलियन निर्देश प्रति सेकंड (MIPS) के बजाय फ़्लोटिंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड (FLOPS) में मापा जाता है।
सुपर कम्प्यूटर ( Super Computer)
सुपर कम्प्यूटर बहुत से प्रोसेसरों से बना तीव्र प्रोसेसिंग स्पीड एवं अधिक भण्डारण क्षमता वाला, जटिल गणनाओं को हल करने वाला कम्प्यूटर है, जो एक सैकण्ड में एक अरब गणनाएँ कर सकता है।
सुपर कम्प्यूटर मौसम के पूर्वानुमान में, गणितीय गणनाओं में,वैज्ञानिक अनुप्रयोगों में, परमाणु ऊर्जा अनुसंधान में, सैन्य अनुप्रयोगों, आनुवांशिक अभियांत्रिकी आदि में प्रयुक्त होता है।
सुपर कम्प्यूटर बड़ी खोज (Research) और वैज्ञानिक उपयोग के लिए प्रयुक्त होते है। जैसे – अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने (Launching Space Shuttles), उन्हें नियंत्रित करने एवं अन्तरिक्ष में खोज करने हेतु नासा (NASA) द्वारा सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है। सुपर कम्प्यूटर में एक बेसिक साइकिल 4-20 नैनोसैकण्ड का होता है।
विश्व में सुपर कम्प्यूटर (Super Computer in The World) दुनिया का प्रथम सुपर कम्प्यूटर CDC 6600 अमेरिकी सुपर कम्प्यूटिंग कम्पनी CDC (Control Data Corporation) द्वारा 1964 में
वैज्ञानिक सेमुर (सीमुर) क्रे के सहयोग से बनाया गया। सुपर कम्प्यूटर के विकासक्रम में विश्व का प्रथम सफल सुपर कम्प्यूटर क्रे-1 (CRAY-1) 1976 में सेमुर क्रे द्वारा बनाया गया।
सेमुर क्रे को सुपर कम्प्यूटर का जनक/ सुपर कम्प्यूटिंग का जनक / सुपर कम्प्यूटर का पिता / Father of Super Computer कहा गया। सुपर कम्प्यूटर के निर्माण में CRC (Cray Research Center) का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का आकार बेलनाकार था। वाटसन (Watson) IBM द्वारा विकसित किया गया सुपर कम्प्यूटरहै जो कृत्रिम बुद्धि (AI) के प्रयोग से ‘प्रश्न-उत्तर’ देने वाली मशीन के रूप में कार्य करता है।
“EKA विशेष प्रकार के सुपर कम्प्यूटर है जो CRL (Computational Research Laboratories) द्वारा बनाया गया। EKA एक प्रकार से Embedded Karmarkar Algorithm का संक्षिप्त रूप है।
भारत में सुपर कम्प्यूटर (Super Computer in India)
भारत में सुपर कम्प्यूटर का प्रोटोटाइप 1990 में CDAC द्वारा बनाया गया। न ॐ भारत का प्रथम सुपर कम्प्यूटर परम 8000 (PARAM-8000) भी C-DAC द्वारा 1991 में बनाया गया।
भारत में सुपर कम्प्यूटर की परम श्रृंखला का निर्माण CDAC द्वारा ही किया गया। C-DAC का पूर्ण रूप Centre for development of Advanced Computing है, जिसकी स्थापना 1988 में की गई तथा इसका मुख्यालय पुणे में है।
परम 8000 की खोज एवं विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका C-DAC के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में कार्यरत डॉ. विजय पांडूरंग भटकर द्वारा निभाई गई।
डॉ. विजय पांडूरंग भटकर को भारत में सुपर कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है।
C-DAC द्वारा निर्मित परम श्रृंखला के सुपर कम्प्यूटर परम 8000, परम 10000, परम अनंत, परम सिद्धि आदि है। पेस सीरीज के सुपर कम्प्यूटर DRDO की लेबोरेट्री ANURAG (Advanced Numerical Research & Analysis Group)हैदराबाद द्वारा बनाए गए। अनुपम भारत में निर्मित सुपर कम्प्यूटर है इसका आविष्कार भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर मुम्बई के द्वारा किया गया।
फ्लोसॉल्वर सुपर कम्प्यूटर नाल (NAL- National Aeronautical Laboratory) बेंगलुरु द्वारा बनाया गया। परम पदम (PARAM PADAM) भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर है। मध्यम रेंज के मौसम पूर्वानुमान हेतु पहला सुपर कम्प्यूटर क्रे एक्सएमपी- & -14 (CRAY XMP-14) था जिसे 1989 में National Centre for Medium-Range Weather Forecasting नई दिल्ली में स्थापित किया गया।
सुपर कम्प्यूटर की गति (Speed of Super Computer)
सुपर कम्प्यूटर की गति फ्लॉप्स (FLOPS) में मापी जाती है। FLOPS का पूर्ण रूप Floating Point Operations Per Second होता है। सुपर कम्प्यूटरों में प्रत्येक वर्ड की लम्बाई की परास 64 Bit या 8 बाईट होती है। नोट- वर्तमान (Feb. 2023) में विश्व का सबसे तेज गति वाला
सुपर कम्प्यूटर फ्रन्टियर (Frontier) है, इससे पूर्व सबसे तेज गति वाला सुपर कम्प्यूटर जापान का Fugaku (फूगाकू) था। वर्तमान में भारत का सबसे तेज गति वाला सुपर कम्प्यूटर परम प्रवेगा (Param Pravega) है, इससे पूर्व 2020 में परम सिद्धि तथा 2018 में प्रत्युष भारत का सबसे तेज गति वाला सुपर कम्प्यूटर था ।
(C) उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)
1. सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर (General Purpose Computer)— ऐसे Computer जो किसी भी प्रकार के कार्य को कर सकते हैं एवं ये different programs कम्प्यूटर में स्टोर कर सकते हैं।
2. विशेष उद्देश्य कम्प्यूटर (Special Purpose Computer ) — ऐसे कम्प्यूटर जो किसी विशेष कार्य को करने हेतु डिजाइन किए गए हों। इनमें प्रोग्राम या निर्देशों का समूह परमानेन्टली स्टोर रहता है एवं ये कम्प्यूटर उस विशेष कार्य हेतु ही प्रयुक्त हो सकते हैं ना कि सभी प्रकार के कार्य हेतु ।