what is san can network {सैन कैन नेटवर्क क्या है}
CAN (Campus Area Network);- CAN को “Campus Area Network” या Controller Area Network या Cluster Area Network आदि नाम से जाता है। जाना CAN – Multiple Local Area Network के द्वारा एक 1.imited Area में Connected होता है या एक Campus में होता है। connected CAN – यह WAN और MAN से छोटा होता है मतलब इनसे कम Range में कार्य करता है। इसे Corporate Area Network भी कहा जाता है।
Advantages of CAN;- इसका Cost कम होता है। यह LAN से ज्यादा Device को Connect कर सकता है। यह Wireless व Wired दोनों हो सकता है। इसका उपयोग कर Multiple Department को Connect किया जा सकता है
SAN (Storage Area Network);- SAN का पूरा नाम “Storage Area Network” है। यह एक High Speed Data Transfer Network होता है जो कि Block- Level Storage को access करने की सुविधा प्रदान करता है। SAN एक ऐसा Network है जो Multiple Storage Devices को connect करता है तथा इन Storage Devices को Multiple Server के द्वारा accessible बनाता है। SAN SAN storage, SAN Network, Network SAN भी कहा जाता है।
Difference between Network and Networking किसी भी Network को Create या Configure करने में जो Process होता है, Networking कहलाता है। किसी Network को बनाने के लिए Hardware Device और Software (Protocols) की आवश्यकता होती है। Network बनने के बाद Network के सभी Device आपस में सूचना Share (आदान-प्रदान करते हैं और ये सूचना Share करने के लिए Device कुछ Rules का पालन करते हैं जिन्हें Protocols कहा जाता है।