What is network and how it works, why it is in demand {नेटवर्क क्या है और कैसे काम करता है, इसकी माँग क्यों है}
नेटवर्क (Network) शब्द का शाब्दिक अर्थ है आपस में जुड़ाव रखना । जब दो या दो से अधिक डिवाइस आपस में connect होकर सूचनाओं को share करती है तो उसे Network कहा जाता है। ये डिवाइस Computer, Server, Mobile, Router आदि हो सकते हैं।
Join whatsApp Groups
नेटवर्क एक ऐसी तकनीक है, जिसके माध्यम से दो या दो से अधिक डिवाइस /कम्प्यूटर आपस में connected होते हैं ताकि ये डाटा एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सके। ये डिवाइस नेटवर्क में जुड़कर संसाधनों का साझा (Sharing of Resources) भी करते हैं। जैसे- किसी संस्थान में पाँच कम्प्यूटर है एवं एक प्रिन्टर है तो नेटवर्क पर printer को शेयर करके वो पाँचों कम्प्यूटर उस प्रिन्टर के माध्यम से प्रिन्ट दे सकेंगे।
नेटवर्क में Devices को जोड़ने हेतु दो तरह की तकनीक (technology) का प्रयोग किया जाता है-
1. Wired Technology;- (तार सहित तकनीक) Wired technology (वायर्ड तकनीक) में कनेक्शन बनाने हेतु wire का प्रयोग किया जाता है। इसमें वायर्ड कनेक्शन बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की केबल जैसे – Twisted pair, Coaxial cable, Fiber optic cable का प्रयोग किया जाता है।
2. Wireless Connection (वायरलेस कनेक्शन);- Wireless Connection (वायरलेस कनेक्शन) में तार का प्रयोग नहीं किया जाता है, जैसे – Radio wave, Blutooth और Satellite आदि।
Computer Network (कम्प्यूटर नेटवर्क);- कम्प्यूटर नेटवर्क ऐसी तकनीक है, जिसमें डाटा संचार (Data Communication) के लिए जब कई स्वतंत्र कम्प्यूटर या Computer devices को किसी माध्यम से connect किया जाता है। + Computer Network बहुत सारे Computer एवं Computer devices का ऐसा group होता है जो एक-दूसरे से किसी भी माध्यम (wired या wireless) से connect होकर Communication या Resource sharing का कार्य करते हैं।
Computer Network से जुड़े हुए Computer समान नियमों का पालन करके आपस में डाटा एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं Devices को साझा करने का कार्य करते हैं।Computer नेटवर्क को Hardware एवं Software के संयोजन (Combination) से बनाया जाता है। भो कम्प्यूटर नेटवर्क को डाटा नेटवर्क (Data Network) भी कहा जाता है।
Join whatsApp Groups
Types of Computer Network (कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार)
दो या दो से अधिक कम्प्यूटर एक साथ जुड़कर नेटवर्क बनाते हैं। नेटवर्क में इन कम्प्यूटर्स को जोड़ने हेतु wired या wireless technology का प्रयोग किया जाता है। कम्प्यूटर नेटवर्क को आकार (size), भौगोलिक क्षेत्र (Geogrphic area) / region, एक नेटवर्क में connect होने वाले कम्प्यूटरों की संख्या आदि के आधार पर विभिन्न प्रकारों में विभाजित किया गया है। कम्प्यूटर नेटवर्क एक छोटे से स्थान से शुरू होकर सम्पूर्ण विश्व को connect करता है।
विभिन्न Parameters के आधार पर कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार निम्नलिखित हैं-
1. PAN (Personal Area Network)
2. LAN (Local Area Network)
3. WAN (Wide Area Network)
4. MAN (Metropolitan Area Network)
5. WLAN (Wireless Local Area Network)
6. CAN (Campus Area Network)
7. SAN (Storage Area Network) अन्य प्रकार के कम्प्यूटर नेटवर्क निम्नलिखित है-
1. SAN (System Area Network)
2. EPN (Enterprise Private Network)
3. VPN (Virtual Private Network)
4. HAN (Home Area Network)
5. POLAN (Passive Optical Local Area Network) कम्प्यूटर नेटवर्क के मुख्यतः प्रयुक्त प्रकारों का वर्णन निम्नानुसार है—
1. PAN (Personal Area Network)
PAN का पूर्ण रूप पर्सनल एरिया नेटवर्क (Personal Area Network) होता है। PAN कम्प्यूटर नेटवर्क का एक बुनियादी प्रकार है। PAN एक बहुत छोटा कम्प्यूटर नेटवर्क होता है जो किसी एक व्यक्ति तक सीमित है। के यह एक ऐसा कम्प्यूटर नेटवर्क होता है जो किसी एक व्यक्ति Work-space को Connect करने का कार्य करता है।
PAN नेटवर्क यूजर की Personal devices को Connect करने का कार्य करता है।PAN की Connectivity range 10 मीटर होती है। इस प्रकार के नेटवर्क का प्रयोग मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, Tablet, PDA आदि को connect कर डाटा ट्रांसमिशन हेतु होता है। उदाहरण – आप अपने मोबाइल फोन को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करके आपस में फोटो, विडियो, ऑडियो एवं कई दूसरी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं तो इसे Personal Area Network ही कहा जाता है।Personal Area Network भी दो प्रकार के होते हैं-
(i) Wireless PAN यह Wi-fi, Bluetooth आदि में प्रयुक्त बहुत कम range का नेटवर्क होता है जिसे Wireless technique का प्रयोग करके विकसित किया गया है जो radio wave का उपयोग कर data transfer का कार्य करता है। (ii) Wired PAN- इस प्रकार के नेटवर्क को USB cable का उपयोग करके बनाया जाता है।
Advantages of PAN यह छोटे से विशिष्ट क्षेत्र में सख्ती से सीमित नेटवर्क है। यह नेटवर्क यथोचित रूप से सुरक्षित है। यह छोटी दूरी का सुरक्षित समाधान प्रदान करता है।
Disvantage of PAN इस प्रकार के नेटवर्क में दूरी का प्रतिबंध है। यह समान फ्रीक्वेन्सी का use करके अन्य नेटवर्क से खराब कनेक्शन बना सकता है।