What Is Memory [मेमोरी क्या है]
मेमोरी : परिभाषा एवं परिचय (Memory : Definition and Introduction)
मेमोरी कम्प्यूटर का ऐसा बुनियादी भाग है, जिसमें सी. पी. यू. को प्रोसेसिंग के लिए जो डाटा एवं निर्देश चाहिए वो संग्रहित रहते हैं। मेमोरी का प्रयोग प्रोसेसिंग के बाद प्राप्त परिणामों को संग्रहित करने के लिए किया जाता है। मेमोरी डाटा को स्थाई व अस्थाई रूप से संग्रहित करती है। विभिन्न निर्देशों, सूचना अथवा परिणामों को स्टोर करके रखना मेमोरी कहलाता है। मेमोरी को कम्प्यूटर की याददाश्त भी कहा जाता है।
मेमोरी एड्रेस (Memory Address)
मेमोरी में जिस स्थान पर डाटा को स्टोर किया जाता है, उसकी एक Unique पहचान होती है, जिसे मेमोरी एड्रेस कहा जाता है। कम्प्यूटर मेमोरी को छोटे-छोटे भागों में विभाजित किया गया है, जिन्हें सेल (Cell) कहते हैं।
सेल में निश्चित बिट की संख्या वर्ड लेंथ (Word Length) कहलाती है। वर्ड लेन्थ 8, 16, 32, 64 बिट की हो सकती है। प्रत्येक सेल का एक Unique एड्रेस होता है, जिसका मान 0 से लेकर Memory Size-1 तक Varies करता है। सेल एड्रेस = 0 से Memory Size – 1
उदाहरण–यदि आपके कम्प्यूटर में 64K वर्डस है तब इस unit मेमोरी में 64 × 1024 = 65536 Memory Location होते हैं। इन मेमोरी लोकेशन का सेल एड्रेस 0 से 65535 तक Varies करता है
भण्डारण क्षमता (Storage Capacity) किसी भी स्टोरेज मीडियम (जैसे-हार्ड डिस्क CD, DVD, Pen drive) में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा स्टोरेज क्षमता कहलाती है।
जैसे आपके पास उपलब्ध पेन ड्राइव में 64 GB डाटा स्टोर किया जा सकता है तो उस पेन ड्राइव की स्टोरेज क्षमता 64 GB होती है।
मेमोरी मापन इकाईयाँ (Memory Measurement Units)
जिस प्रकार समय मापने के लिए सैकण्ड, वजन को मापने हेतु ग्राम, दूरी को मापने हेतु मीटर जैसे मात्रक हैं, उसी प्रकार कम्प्यूटर की दुनिया में मेमोरी या स्टोरेज क्षमता को मापने के लिए भी मात्रक निर्धारित है, जिन्हें कम्प्यूटर मेमोरी की इकाई या मेमोरी यूनिट कहते हैं। निर्देश (Instruction) एवं स्मृति पता (Memory Address) को दर्शाने हेतु Binary Code प्रयुक्त होते हैं। बिट कम्प्यूटर में बाइनरी डिजिट की सबसे छोटी इकाई है। बिट का एकल बाइनरी मान 0 या 1 होता है।
मेमोरी मापने की सबसे छोटी इकाई बिट होती है।
कम्प्यूटर में एक शब्द का आकार अलग-अलग कम्प्यूटर्स में अलग अलग होता है, ये पूर्णतया CPU पर निर्भर करता है। शाब्दिक data storage की सबसे छोटी इकाई byte होती है। आठ 0s एवं 1s की स्ट्रिंग बाइट होता है।