What is LAN and what is its function {LAN क्या है और इसका कार्य क्या है}

What is LAN and what is its function {LAN क्या है और इसका कार्य क्या है}

 LAN (Local Area Network);- LAN का पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network) है। इसे स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क भी कहा जाता है। LAN सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला नेटवर्क है।

LAN एक ऐसा नेटवर्क है, जिसका प्रयोग कम दूरी / सीमित क्षेत्र के डिवाइसेज को कनेक्ट (connect) करने हेतु होता है। जैसे – एक ऑफिस, घर, स्कूल, यूनिवर्सिटी में मौजूद कम्प्यूटरों के मध्य फाइलों के आदान-प्रदान हेतु LAN प्रयुक्त होता है।

Join whatsApp Groups 

LAN सीमित क्षेत्र (Limited area) में interconnected (इन्टरकनेक्टेड) कम्प्यूटरों का एक समूह होता है। LAN में Data transfer तीव्र गति से होता है। LAN का उपयोग डाटा स्टोरेज, प्रिंटिंग एवं रीसोर्सेस शेयरिंग हेतु किया जाता है। LAN में एक Master Computer होता है जिसे Server (सर्व) कहा जाता है तथा शेष अन्य Connected डम्ब कम्प्यूटर (Dumb Computer) होते हैं जिन्हें Terminal (टर्मिनल) कहा जाता है। Server सभी Terminal पर नियंत्रण रखता है। LAN Computer au Devices, Twisted Pair Cable या Coaxial Cable द्वारा Connected रहते हैं।

LAN छोटे Network होते हैं। इसलिए इन्हें संभालना आसान होता है। LAN एक ही Cable से सभी Terminal को जोड़ता है। LAN में डाटा संचरण की गति तीव्र लगभग 10 से 100 मेगाबाइट प्रति सेकेण्ड (Mbps) होती है। LAN को किसी एक Person या Organization (संस्थान) के द्वारा Manage किया जाता है।

एक LAN में एक सर्वर से जुड़े दो या दो से अधिक कम्प्यूटर शामिल होते हैं। LAN में शामिल दो महत्वपूर्ण तकनीक ईथरनेट (Ethernet) एवं वाई-फाई (Wi-Fi) है। एक सामान्य LAN में 100 से 1000 कम्प्यूटर्स कनेक्ट किए जा सकते हैं। एक डिवाइस Wi-Fi Connection किसी अन्य डिवाइस के साथ Share करता है तो वहाँ भी LAN ही नेटवर्क के रूप में प्रयुक्त होता है।

Join whatsApp Groups 

Ethernet वर्तमान में प्रयुक्त प्रसिद्ध लोकल एरिया नेटवर्क है। LAN के माध्यम से आपस में कनेक्टेड डिवाइस, Network से जुड़ी दूसरी डिवाइस से डेटा एक्सेस करने में सक्षम होती है।

Local Area Network को बनाने हेतु Workstation (Computer), File Servers, Routers, Network Hub, Network Switches, NIU (Network Interfacing Unit), Communication Channels / LAN Cables आदि कम्पोनेन्ट शामिल होती है।

LAN में प्रयुक्त नेटवर्क है- 1. Home Network घर में मौजूद कम्प्यूटरों, मोबाइल फोन और प्रिंटर को कनेक्ट करने हेतु प्रयुक्त नेटवर्क। इस प्रकार के नेटवर्क को स्थापित करके घर के सभी उपकरणों के फाइल  एवं फोल्डर तक पहुँचा जा सकता है तथा इसके प्रयोग से ही एक ही प्रिंटर से कई प्रिंट निकाले जा सकते हैं। 

Office Network—किसी भी कार्यालय में मौजूद सभी कम्प्यूटर एक नेटवर्क से कनेक्ट हो ताकि एक कर्मचारी बाकी कर्मचारियों के साथ फाइलें एवं कम्प्यूटर संसाधनों को शेयर कर सकें। 3. Offline Network इस प्रकार के LAN का प्रयोग एक परमाणु ऊर्जा स्टेशन में उसके उपकरणों एवं प्रक्रियाओं को मॉनिटर एवं कंट्रोल करने हेतु प्रयुक्त ।

2. Components & Devices of LAN ( लेन के घटक एवं डिवाइसेज) LAN का निर्माण करने में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के Components & devices (कम्पोनेन्टस एवं डिवाइसेज) निम्नलिखित Work Station (वर्कस्टेशन) Server (सर्वर) बनाने हेतु प्रयुक्त होता है। PC (पीसी) Client (क्लाइन्ट) कम्प्यूटर बनाने हेतु प्रयुक्त होता है। File Server (फाइल सर्वर ) इसका प्रयोग फाइल को स्टोर एवं शेयर (Store & Share) करने हेतु होता है।

Connectivity Device (कनेक्टिविटी डिवाइस)- कनेक्टिविटी डिवाइस के रूप में Bridge Hub, Router, Repeater, Gateway, Switch आदि का प्रयोग होता है। Transmission/Communication Media डेटा के ट्रांसमिशन हेतु यह प्रयुक्त होता है। NIC (Network Interface Card), NOS (Nework Operating System), Application Software, Protocols आदि का प्रयोग होता है।

Join whatsApp Groups 

Advantage of LAN;- LAN को स्थापित (Set-up) करना एवं संचालित करना बहुत आसान है। LAN से जुड़े कम्प्यूटरों के मध्य डाटा तीव्र गति से ट्रांसफर होता है अर्थात इसकी data transfer speed अधिक होती है। LAN में hub, Network adapter और Ethernet cable आदि का प्रयोग होता है, इसलिए LAN की cost कम होती है। LAN मल्टी यूजर कम्प्यूटर एन्वायरमेंट प्रदान करता है। LAN में एक ही Computer द्वारा सभी connected devices को manage किया जाता है। LAN एक सुरक्षित नेटवर्क है, जिसे Maintain करना बहुत ही आसान होता है।

सभी नेटवर्क यूजर्स के डेटा को सर्वर कम्प्यूटर की सिंगल हार्ड डिस्क पर रखा जा सकता है। लोकल एरिया नेटवर्क सभी LAN यूजर्स को एक ही इंटरनेट कनेक्शन शेयर करने की अनुमति देता है ।

LAN का उपयोग कम्प्यूटर रिसोर्सेज जैसे हार्ड ड्राइव, डीवीडी रोम एवं प्रिंटर को शेयर करने के लिए किया जाता है जिससे हार्डवेयर खरीदने की लागत बहुत कम हो जाती है। LAN में Connected कम्प्यूटर्स के बीच Electronic Message/ E-mail भेजे जा सकते हैं।

Disadvatage of LAN;- LAN एक ऐसा नेटवर्क है जिसमें संसाधनों को शेयर करने के कारण लागत में कमी रहती है किन्तु इसके प्रारम्भिक निर्माण की लागत अधिक होती है।

LAN का administrator केन्द्रीकृत डेटा स्टोरेज की सुरक्षा करने में असमर्थ है। LAN को निरन्तर प्रबंधन की आवश्यकता होती है। LAN के administrater के पास प्रत्येक LAN यूजर की पर्सनल फाइलों का एक्सेस होता है इसलिए LAN पर्याप्त प्राइवेसी प्रदान नहीं करता है। LAN में रिसोर्सेज को शेयर करने से उनकी गति कम हो जाती है।

Leave a Comment