What Is Computer Operating System [कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है]
कम्प्यूटर सिस्टम कार्य संचालन हेतु दो भागों में बंटा होता है—
1. हार्डवेयर (Hardware)
2. सॉफ्टवेयर (Software)
कम्प्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware)
कम्प्यूटर के भौतिक रूप से विद्यमान भाग हार्डवेयर कहलाते हैं। भौतिक भागों को हार्डवेयर कहा जाता है। हार्डवेयर को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है अर्थात् कम्प्यूटर के वे सभी भाग जिन्हें हम देख, सुन और छू सकते हैं हार्डवेयर कहलाते हैं।
जैसे—इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, प्रोसेसिंग डिवाइस, मेमोरी डिवाइस आदि की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर, मॉनिटर प्रोसेसर, हार्डडिस्क आदि हार्डवेयर डिवाइस के उदाहरण हैं। सी.पी. यू. भी एक हार्डवेयर डिवाइस होता है, जिसके द्वारा डाटा को प्रोसेस किया जाता है।
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)
हार्डवेयर डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए निर्देशों के एक सेट की आवश्कता होती है जिसे प्रोग्राम कहा जाता है। अनेक प्रोग्रामों को मिलाकर सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है अर्थात् निर्देशों के समूह को प्रोग्राम कहा जाता है और प्रोग्रामों के समूह को सॉफ्टवेयर कहा जाता है। प्रोग्राम को लिखने व परीक्षण करने वाला व्यक्ति प्रोग्रामर कम्प्यूटर कहलाता है। सॉफ्टवेयर अमूर्त होते हैं। अर्थात् सॉफ्टवेयर को भौतिक रूप से स्पर्श नहीं किया जा सकता है।
कम्प्यूटर, मोबाइल आदि में सभी कार्य सॉफ्टवेयर के द्वारा ही क्रियान्वित (Execute) होते हैं। हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर एक-दूसरे के पूरक होते हैं। हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बीच संचार स्थापित करने की प्रक्रिया को इंटरफेस कहा जाता है।
सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना होता है। सभी सॉफ्टवेयर डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक रूप में होते हैं। सॉफ्टवेयर को देख व सुन सकते हैं लेकिन भौतिक रूप से छू नहीं सकते हैं।
हार्डवेयर डिवाइस से कब एवं किस प्रकार कार्य करवाना है इससे सम्बन्धित निर्देश सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही दिए जाते हैं अर्थात् सॉफ्टवेयर ही हार्डवेयर को क्रियाशील बनाता है। विशेष प्रतिबंधों (Restriction) के आधार पर सॉफ्टवेयर के प्रयोग का कानूनी अधिकार (Legal Right) सॉफ्टवेयर लाइसेंस कहलाता है।
सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software)
1.सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
3. यूटिलिटि सॉफ्टवेयर (Utility Software)