कभी वो न मिलने आए तो तुम चले जाया करो,
ये रिश्ते हैं कोई व्यापार नहीं।
रिश्ता वो नही जिसमें Attitude और Ego हो,
रिश्ता वो है जिसमें एक रूठने में Expert हो,
तो दूसरा मनाने में Perfect हो।
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे।
हमने अपना जीवन खफा दिया रिश्तों का मतलब जानने में
लोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने में।
जीवन में कभी ये हुनर भी आना चाहिए
यदि जंग अपनों से हों तो हार भी जाना चाहियें।
हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपने आप से हो।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादे लंबी।
प्यार वो है,
जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो ,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो |
Learn more