अपनों का साथ बहुत आवश्यक है, सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है

समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां, कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में

धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है

जितना मैंने सोचा था जिन्दगी उससे कहीं छोटी है

आप जीवन में एक ही बार जीते हैं, अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर, अपने आप में भी जुनून आ जाता है !

पैसे को दिमाग में नही, जेब मे रखना चाहये, रिश्तों को खुले में नही दिलों, में रखना चाहिये