एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो, हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है

लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया 

रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।

आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।

जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है।

वक्त की साजिशों में उलझा छोटा सा एक ख़्वाब हूँ, बिखरा नहीं हूँ, थोड़ा सब्र तो करो, बस हालातों में गिरफ़्तार हूँ, लाज़्मीं है मेरा हर रोज समाचार की सुर्खियों में समा जाना, सड़कों पर #संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ 

अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले

हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्च विचारों से जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और यह कोशिश करे यह विचार सत्य के अधिक नजदीक हो