अगर हम मंजिल को पाने की हिम्मत रखते हैं तो समंदर में भी पत्थर के पुल बना सकते हैं”

जब सफलता तुम्हारे लिए इतनी ज़रूरी हो जाएगी जितनी ज़रूरी साँस लेना है तो सफलता तुम्हे मिल जाएगी

सफल होने का सीधा तरीका है दूसरों से अधिक मेहनत करो , दूसरों से अधिक  जानो,और दूसरों से कम उम्मीद रखो

सफल लोग वही हैं जिनकी सफल आदतें है।

इंसान को उसकी नींद से उसका अलार्म नहीं बल्कि उसकी जिम्मेदारियां उठाती है

छाता और दिमाग तभी काम करते है, जब वो खुले हो, बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

तू सब्र रख जो तेरा है ! तुझे मिल के रहेगा

तब तक अपने काम पर काम करें, जब तक की आप सफल नहीं हो जाते