एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे
तिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
Learn more