बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है.
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
Learn more