मनुष्य मे द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नही बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नही !

मुश्किल नही है कुछ दुनिया मे तू जरा हिम्मत तो कर ख्वाब बदलेगे हकीकत मे तू ज़रा कोशिश तो कर

अवसर और सूर्य उदय मे एक ही समानता है देर करने वाले इन्हे खो देते है !

धैर्य कड़वा होता है लेकिन इसका फल मीठा होता है !

जो मजा खुद की पहचान बनाने मे है वह दूसरो की परछाई बनने मे कहा है !

खुद से जीतने की जिद है मेरी मुझे खुद को ही हराना है मै भीड़ नही हूं दुनिया की मेरे अंदर ही जमाना है !

एक मिनट की सफलता वर्षो की असफलता की कीमत चुका देती है !

दोस्तो जिंदगी मे जिद करना सीखो जो लिखा नही है मुकद्दर मे उसे भी हासिल करना सीखो