इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता हैऔर इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,इसलिए जीवन की हर स्थिति में,धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
विचार ऐसे रखो कितुम्हारे विचारों पर भीकिसी को विचार करना पड़े,समुंदर बन कर क्या फायदा,बनना है तो छोटा तालाब बनो,जहाँ पर शेर भी पानी पिए,तो गर्दन झुका क।
कोई हमारी ग़लतियाँ निकालता है तो,हमें खुश होना चाहिए,क्योंकि कोई तो है,जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए,अपना दिमाग और समय दे रहा है।
किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है,मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना,जो आपके समर्पण की कद्र करें।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ ,मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।
अगर ज़िंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना ,क्योंकी रोने के बाद हंसने का मजा ही कुछ अलग आता है।
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।
पेड़ भी डाली काटने से नहीं सूखता,पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है,उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं,बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।