समझदार इंसान वो नहीं होता,
जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है,
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।
मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं,
बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं।
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से।
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें।
जब नोटों का रंग बदला तब लोगों की जान निकल गई,
सोंचो जब औलाद रंग बदलती होगी,
तो माँ-बाप पर क्या बीतती होगी।
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूरकर देखे,
किंतु बेटी को सूरज जैसा बनाओ,
ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये।
जब भी जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गए
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई।
Learn more