UPS क्या होता हैं?

UPS क्या होता हैं?

UPS का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है ।

यह बैटरी से संचालित उपकरण है जिसके द्वारा कम्प्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति बनी रहती है । यह कंप्यूटर को तब पॉवर देता है जब अचानक मुख्य सप्लाई से पॉवर कट जाती है । यूपीएस के अन्दर एक बैटरी लगी होती है जो की 20-40 मिनट तक पॉवर दे सकती है । इससे हमें यह लाभ होता है कि जब मुख्य सप्लाई से पॉवर आनी बन्द हो जाती है उस समय हम कंप्यूटर को ढंग से बन्द कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर में अगर कोई महत्वपूर्ण फाइल हैं तो उसको सेव कर के अपने कंप्यूटर को बंद करने का समय मिल जाता हैं।

Leave a Comment