how to work printer {प्रिंटर कैसे काम करें}

how to work printer {प्रिंटर कैसे काम करें}

 प्रिन्टर (Printer)

Printer एक हार्डकॉपी आउटपुट डिवाइस (Hardcopy Output Device) है जो कम्प्यूटर द्वारा दिए गए Result या Output को कागज पर Print करके User को उपलब्ध कराता है। प्रिन्टर का आविष्कार Johannes Gutenberg द्वारा किया गया। इन्हें Father of Print भी कहा जाता है।

Printer Hardcopy Output Device है क्योंकि प्रिन्टर द्वारा दिया गया परिणाम पावर सप्लाई बन्द होने पर भी नष्ट नहीं होगा । प्रिन्टर आउटपुट की स्थायी प्रति (Permanent Copy) प्रदान करने वाला आउटपुट डिवाइस है।

प्रिन्टर का प्रयोग टेक्स्ट (Text), रेखाचित्र (Graphics) एवं चित्र (Image) का आउटपुट पेपर पर प्राप्त करने हेतु किया जाता है।  प्रिंटर का प्रयोग हार्डकॉपी आउटपुट डिवाइस के रूप में सर्वाधिक किया जाता है।

प्रिंटर में प्रिंटिंग डॉट (Dot) द्वारा की जाती है जबकि प्लॉटर में Pen द्वारा प्रिंटिंग की जाती है।

प्रिंटर को कम्प्यूटर से पैरेलल पोर्ट की सहायता से जोड़ा जाता है।

प्रिटर की Speed PPM (Page Per Minute) में मापी जाती है।

नोट: – प्रिन्टर की गुणवत्ता DPI (Dot Per Inch) में मापी जाती है। कम्प्यूटर से परिणाम या आउटपुट बहुत तेज गति से मिलता है तथा प्रिन्टर इतनी तेज गति से कार्य नहीं कर पाता, इसलिए प्रिन्टर में मेमोरी का भी प्रयोग किया जाता है जो जानकारियों को प्रिन्टर में ही स्टोर करले तथा यहाँ से Results को धीरे-धीरे प्रिन्टर प्रिन्ट करता रहे।प्रिन्टर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जो सॉप्टकॉपी को हार्डकॉपी में बदलता है

प्रिन्टर का वर्गीकरण (Classification of Printer)

कम्प्यूटर द्वारा दिए गए आउटपुट को हार्डकापी के रूप में उपलब्ध कराने वाले हार्डकॉपी आउटपुट डिवाइस प्रिन्टर ( Printer) को निम्नानुसार वर्गीकृत किया गया है-

A. प्रिन्टिंग क्षमता के आधार पर (Based on Printing Efficiency)

प्रिन्टर को उनकी Printing Efficiency अर्थात् कितने Time में कितना Data प्रिन्ट कर सकते हैं, के अनुसार निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया गया है।

1. कैरेक्टर प्रिन्टर (Character Printer)—– कैरेक्टर प्रिन्टर ऐसे Printer होते हैं जो एक बार में एक अक्षर (Character) ही प्रिन्ट करते है। इस प्रकार के प्रिन्टर को Serial Printer भी कहा जाता है।

2. लाइन प्रिन्टर (Line Printer )—– यह Printer एक बार में एक पूरी Line प्रिन्ट करता है। इस प्रिन्टर की प्रिन्टिंग गति तीव्र होती है।

3. पेज प्रिन्टर (Page Printer) – पेज प्रिन्टर एक बार में एक पेज प्रिन्ट करता है। वर्तमान समय में सर्वाधिक काम में लिये जाने वाले प्रिन्टर पेज प्रिन्टर ही है।

B. प्रिन्टिंग तकनीक के आधार पर (Based on Printing Technique)

 प्रिन्टर द्वारा प्रिन्ट देने के लिए मुख्यतः दो विधि प्रयुक्त की जाती है।

1. इम्पैक्ट प्रिन्टिंग (Impact Printing)

2. नॉन इम्पैक्ट प्रिन्टिंग (Non Impact Printing)

Leave a Comment