How To Work Microsoft Windows Operating System {माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करें}
वर्तमान में प्रयुक्त कम्प्यूटर, लैपटॉप, डेस्कटॉप आदि में प्रमुख रूप में विण्डोज (Windows) ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग होता है। विण्डोज एक GUI (ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका विकास माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरशन द्वारा किया गया। माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरशन एक सॉफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनी है जिसकी स्थापना 4 अप्रैल 1975 में बिल गेट्स एवं पॉल एलेन (Bill Gates & Paul Allen) द्वारा की गई।
Microsoft Corporation का मुख्यालय रेडमंड, वाशिंगटन डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका में है। वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) सत्य नडेला हैं।
विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रमुख विशेषताएँ गुणधर्म निम्न है—
1. जी. यू.आई. (G.U.I.) आधारित O.S.
2. हार्डवेयर सर्पोट (Hardware Support
3. यूजर फ्रेण्डली (User Friendly)
4. मल्टी टास्किंग (Multi-tasking)
5. प्लग एण्ड प्ले (Plug and Play)
विण्डोज का इतिहास एवं विकासक्रम History and Development of Windows माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम WINDOWS का प्रथम संस्करण WINDOW 1.0 सन् 1985 में विकसित हुआ। इसके पश्चात् User की आवश्यकतानुसार Features की उपलब्धता एवं O.S. का विकास करने के उद्देश्य से WINDOW ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न वर्जन विकसित हुए जिनका विवरण निम्नानुसार हैं\
नोट: – WINDOWS ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम version Windows 11 (नवीनतम वर्जन) WINDOWS 11 f 2021 WINDOWS 10 के यूजर इसे WINDOWS 11 में Free Upgrade कर सकते हैं।
विण्डोज XP के दो लोकप्रिय वर्जन निम्न हैं-
(i) Home Edition (होम एडिशन) – घरेलू और छोटे व्यवसाय हेतु प्रयुक्त ।
(ii) Professional Edition (प्रोफेशनल एडिशन) — बड़े व्यवसाय और कॉरपोरेट यूजर्स हेतु प्रयुक्त ।
WINDOWS ऑपरेटिंग सिस्टम के अवयव (Elements of WINDOWS Operating System)
कम्प्यूटर सिस्टम को ऑन (स्टार्ट) करने पर विण्डो लोड होने अर्थात् विण्डो में लॉगिन होने के बाद सबसे पहले जो स्क्रीन दिखती है, उसे डेस्कटॉप कहते हैं। यूजर डेस्कटॉप से ही कार्य करना शुरू करता है। नोट :- कम्प्यूटर में कार्य करते समय डेस्कटॉप पर आने हेतु Window D शॉर्टकट Key प्रयुक्त होती है। •वॉलपेपर डेस्कटॉप स्क्रीन के बैकग्राउण्ड में जो पिक्चर प्रदर्शित होती है उसे वॉलपेपर कहा जाता है विण्डोज एसेसीरिज / विण्डोज मेन प्रोग्राम Windows Accessories / Windows Main Program
1. Notepad —यह एक साधारण टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम होता है, जिसमें बनने वाली फाइल को txt एक्सटेंशन के साथ सेव किया जाता है। नोटपेड का रन कमाण्ड Notepad / Notepad.exe होता है।
2. Wordpad – यह एक वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम होता है इसमें किए जाने वाले कार्यों में लिखे गए शब्दो को बोल्ड, इटालिक, अन्डरलाइन करना, शब्दो को रंग बदलना, शब्दों के साथ पेज में पिक्चर इंसर्ट करना आदि है। वर्डपेड में बनने वाली फाइल का एक्सटेंशन. rtf (Rich Text Format) होता है। वर्डपेड का रन कमाण्ड Write / Wordpad.exe होता है।
3. Paint इस प्रोग्राम के द्वारा किसी पिक्चर को एडिट किया जा सकता है तथा कोई चित्र, आकृति बनाई जा सकती है। पैट प्रोग्राम का उपयोग करके किसी भी पिक्चर का फॉर्मेट बदला जा सकता है।
4.Windows Media Player इस प्रोग्राम के माध्यम से ऑडियो एवं वीडियो फाइल को चलाया जाता है। 5. Calculator—इसके माध्यम से सामान्य एवं वैज्ञानिक गणनाएँ की जाती है।
महत्त्वपूर्ण नोट्स:-
Microsoft edge— माइक्रोसॉफ्ट ऐज माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम का डिफॉल्ट बिल्ट इन वेब ब्राउजर है।WYSIWYH-WYSIWYH का पूर्ण रूप what you see is what you get होता है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम की ऐसी विशेषता होती है, जो यह बताती है, की स्क्रीन पर आप जो देखते है, उसे उसी रूप में प्राप्त करते है।
कोरटोना (Cortana) कोरटोना विण्डो ऑपरेटिंग सिस्टम का व्यक्तिगत सहायक (Personal Assistant) है। यह एक प्रकार का वायस पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट प्रोग्राम है, जिसके द्वारा विण्डो ऑपरेटिंग सिस्टम में आवाज के रूप में इनपुट देकर किसी भी प्रकार का सर्च किया जा सकता है।
मोबाईल/स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम [Mobile/Smart Phone Operating System]
जिस प्रकार कम्प्यूटर सिस्टम को संचालित करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग किये जाते हैं ठीक उसी प्रकार स्मार्ट फोन, टेबलेट्स आदि को ऑपरेट करने के लिए भी विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम का • प्रयोग किया जाता है, जिनमें मुख्य निम्न हैं-
1. Android एन्ड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला वर्जन Android 1.0 गूगल कम्पनी के द्वारा वर्ष 2008 में लॉन्च किया गया। Android का नवीनतम वर्जन Android 12 जो कि 4 अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया, यह एन्ड्रॉइड का 19वाँ वर्जन था ।
2.एन्ड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल द्वारा बनाया गया है।
नोट:-HTC Dream एन्ड्रॉइड का उपयोग करने वाला प्रथम मोबाइल फोन था । IOS —यह एप्पल कम्पनी द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसका पहला वर्जन Iphone OS1 नामक, जनवरी 2007 में लांच किया गया था। इसका नवीनतम वर्जन 15.1 beta 4 है जो कि 13 अक्टूबर 2021 में लांच किया गया।
3. Win OS – यह माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा बनाया गया इसका पहला वर्जन 2010 में लांच किया गया, इसका नवीनतम वर्जन Win 11 है।
4. Symbian—इस ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण सिम्बियन कम्पनी के द्वारा 1998 में किया गया, यह मोबाइल फोन में प्रयोग किया जाने वाला ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम है।
5. Blackberry—यह 1999 में पब्लिश किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से यह ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसका नवीनतम वर्जन Blackberry 10 है जो कि अप्रैल 2018 में पब्लिश किया गया।