How Plotter Printer Works {प्लॉटर प्रिंटर कैसे काम करता है}

How Plotter Printer Works {प्लॉटर प्रिंटर कैसे काम करता है}

प्लॉटर (Plotter)

प्लॉटर भी एक हार्डकॉपी आउटपुट डिवाइस है जो कि बड़े आकार के प्रिंटर के रूप में होता है।

Plotter बेहतरीन गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स का रिप्रोडक्शन (Reproduction) करते हैं।

प्लॉटर विभिन्न रंगों वाली निरन्तर रेखाएँ उत्पन्न करने वाला एक आउटपुट डिवाइस है।

प्लॉटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है, जो रेखाएँ खींचने के लिए Pen का उपयोग करता है।

WhatsApp Group Join Now

प्लॉटर Vector Graphics को प्रिन्ट करने के लिए प्रयुक्त होने वाला प्रिन्टर है।

Plotter का प्रयोग CAD (Computer Aided Design) की एप्लिकेशन हेतु भी होता है। प्लॉटर का प्रयोग बैनर / ग्राफिक्स / ग्राफ एवं रेखाचित्र (Banner/

Graphics/Graphs and Line Diagram) प्रिंट करने के लिए किया जाता है। प्लॉटर का उपयोग वास्तुविद्, इंजिनियर, सिटी प्लॉटर करते हैं।  ग्राफिक्स हेतु सबसे अधिक उच्च गुणवता वाले (High Quality) प्रिंटर प्लॉटर होते हैं। एक इमारत के ग्राफिक डिजाइन प्रिंट करने हेतु प्लॉटर ही प्रयुक्त होता है। इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Input & Output Device) कुछ डिवाइस ऐसे होते हैं जो इनपुट तथा आउटपुट दोनों के रूप में कार्य करते हैं। डिवाइस निम्नानुसार हैं-

 Touch Screen किसी स्मार्ट मोबाइल फोन या ए.टी.एम.मशीन में सूचना प्रदर्शित करने तथा अक्षरो को टाइप करने का कार्य टच स्क्रीन से किया जाता है।

 MODEM (Modulator and Demodulator ) यह एनालॉग एवं डिजिटल डाटा को इनपुट व आउटपुट करने का कार्य करता है। Photocopy Machine कागज की प्रतिलिपि बनाने हेतु फोटोकॉपी मशीन की कार्यप्रणाली इनपुट व आउटपुट दोनों रूप में होती है।

Fax Machine—इसमें डॉक्यूटमेंट को स्कैन व प्रिंट किया जाता है। स्कैन करना इनपुट तथा प्रिंट करना आउटपुट होता है। Headset — हेडसेट में स्पीकर और माइक्रोफोन होते हैं। स्पीकर आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफोन इनपुट डिवाइस के रूप में कार्य करता है।

महत्वपूर्ण बिन्दु (Important Point)

माइक्रोफिल्म हेतु कम्प्यूटर आउटपुट COM होता है, जिसका पूर्ण रूप Computer Output to Microfilm होता है। Pulse Code Modulation एक ऐसी तकनीक है जिसका Use एनालॉग Signals को digital रूप में दर्शाने हेतु किया जाता है। यह कम्प्यूटर, कॉम्पेक्ट डिस्क, डिजिटल टेलीफोनी आदि के लिए डिजिटल ऑडियो का मानक रूप है।

पॉस टर्मिनल (POS Terminal) — POS टर्मिनल का पूर्ण रूप Point of Sale टर्मिनल होता है। यह टर्मिनल डिवाइस कैश रजिस्टर, कम्प्यूटर टर्मिनल और OCR रीडर के रूप में कार्य करता हैं। रिटेल POS सिस्टम में डेबिट/क्रेडिट कार्ड रीडर का प्रयोग किया जाता है। स्कैनर (Scanner), माउस (Mouse), लाइटपेन (Light Pen) आदि कम्प्यूटर से डायरेक्ट कनेक्ट होकर इनपुट प्रदान करते हैं इसलिए इन्हें डायरेक्ट एन्ट्री इनपुट डिवाइस (Direct Entry Input Device) कहा जाता है।

Leave a Comment