How does the scanner or joystick work?
Scanner
इसके माध्यम से किसी भी भौतिक फोटो, चित्र, आकृति एवं डॉक्यूमेंट को स्कैन कर डिजिटल रूप में बदला जाता है अर्थात् स्कैनर डॉक्यूमेंट, चित्र, फोटो, आकृति आदि की हार्डकॉपी को सॉफ्ट कॉपी में बदलता है। यह फोटो कॉपीयर मशीन की तरह दिखता है। एक स्कैनर को ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner) भी कहा जाता है। यह सॉर्स से डाटा या सूचना को कॉपी या रीड करता है तथा टेक्स्ट एवं इमेज को कॉपी करता है।
स्कैनर का प्रयोग करके किसी भी डॉक्यूमेन्ट का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन बनाया जा सकता है, जिसे कम्प्यूटर पर देखा जा सकता है एवं आवश्यकतानुसार एडिट भी किया जा सकता है। स्कैनर कागज पर बने चित्र / डॉक्युमेन्ट पर Light Beam डालकर स्कैनिंग करता है।
स्कैनर में Document/ Image Scanning के लिए फ्लोरोसेंट बल्ब का प्रयोग किया जाता है।
इससे स्कैन की जाने वाली फाइल को PDF (Portable Document Format) / Image File (JPEG ) में Save किया जाता है। ग्राफिक इमेज (Graphic Image) को कम्प्यूटर में स्कैनर की सहायता से इनपुट किया जाता है।
E टवेन (Twin)—एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसके द्वारा किसी इमेज को सीधे स्कैन करके फोटोशॉप (Photoshop) जैसे एप्लिकेशन में डाला जाता है। इसका सम्बन्ध स्कैनिंग की प्रक्रिया से हैं।
Types of Scanner
Sheet Feed Scanner — इस प्रकार के स्कैनर का प्रयोग फैक्स मशीन में किया जाता है इसमें स्कैनिंग का कार्य रोलर के रूप में होता है। Flat Bed Scanner — इस प्रकार के स्कैनर का प्रयोग फोटोकॉपी मशीन में किया जाता है। Hand Held Scanner – ऐसी स्कैनिंग डिवाइस जिसे हाथ से समायोजित कर इच्छानुसार स्कैनिंग की जा सकती है। जैसे—Mobile Camera के माध्यम से Scanning करना।
नॉयस्टिक (Joystick)
यह एक Pointing Device है, इसके माध्यम से कम्प्यूटर सिस्टम में विडियो गेम एवं विभिन्न कम्प्यूटर गेम्स खेले जाते हैं, इसमें एक स्टिक लगी होती है जिसे आगे-पीछे या दायांबायां किया जा सकता है। जॉयस्टिक में एक Controlling Stick होती है जो अपने अक्ष पर 360° का घूर्णन कर सकती है एवं C.P.U. को इसके कोण या दिशा की रिपोर्ट करती है।
सिमुलेटर प्रशिक्षण में भी जॉयस्टिक प्रयुक्त होती है। जॉयस्टिक का प्रयोग Robot को Control करने के लिए भी किया जाता है।