All Types Of Input Devices OMR, OCE, MICR

All Types Of Input Devices OMR, OCE, MICR

डिजीटाइजर (Digitizer)

इसके द्वारा सूचनाओं को डिजिटल रूप में बदला जाता है।

यह एक स्लेट या पैड के रूप में होता है इस पर जो भी सूचनाएँ लिखी जाती है उन सभी सूचनाओं को किसी भी डिस्प्ले यूनिट पर डिजिटल रूप में प्रदर्शित करता है। इसकी सहायता से ग्राफ का निर्माण किया जा सकता है, इसलिए इसको ग्राफ टेबिल कहा जाता है।बार कोड रीडर/ रिकॉग्निशन (BCR-Bar Code Reader/Recognition)

BCR द्वारा बार कोड को पढ़ा जाता है, बार कोड किसी भी प्रोडक्ट पर काली तथा सफेद लाइनों के रूप में होता है, जिस पर प्रोडक्ट से सम्बन्धित सूचनाएँ गुप्त रूप में निहित होती है जिसे बार कोड रीडर के द्वारा डिकोड करके उसे अक्षरो एवं अंकों में बदलकर मॉनिटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है। – बार कोड का आविष्कार Joseph Woodland एवं Barnad Millar द्वारा किया गया।

बार कोड रीडर का प्रयोग Library, Bank, Shopping, Mall and Super Market तथा विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। सबसे अधिक काम में लिया जाने वाला बार कोडिंग पैटर्न UPC-(Universal Product Code) है।  बार कोड को पढ़ने हेतु BCR (Bar Code Reader) प्रयुक्त होता है।बार कोड Reader में Laser Beam का प्रयोग किया जाता है। 

मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर/ रिकॉग्निशन (MICR-Magnetic Ink Character Reader/Recognition)

MICR द्वारा किसी भी कागज पर चुम्बकीय स्याही के छपे हुए अक्षरों को पढ़ा जाता है। जैसे—सभी बैकों में चैक पर कुछ विशेष अक्षर जो चुम्बकीय स्याही में छपे होते हैं उन्हें MICR के द्वारा पढ़ा जाता है।

यह चेक के बॉटम स्ट्रिप्स को पढ़ता है। प्रत्येक चेक के नीचे मैग्नेटिक इंक का प्रयोग करके विशेष फॉल्ट में चेक नम्बर Print रहता है जिसे MICR रीड करता है। इसके उपयोग से बैंको में चैक प्रोसेसिंग तीव्र होती है।

MICR Code में मुख्य रूप में 9 अंक होते हैं, पहले तीन अंक शहर का नाम बताते हैं, अगले तीन अंक बैंक का नाम तथा अंतिम तीन अंक बैंक ब्रांच के बारे में बताते हैं।

ऑप्टीकल कैरेक्टर रीडर / रिकॉग्निशन (OCR-Optical Character Reader/Recognition)

OCR स्कैनर तथा विशेष सॉफ्टवेयर का संयोजन है, जो प्रिंटेड डाटा या हस्तलिखित डाटा को ASCII (American Standard Code For Information Interchange) में रूपांतरित करता है।

इसका प्रयोग पुराने दस्तावेज को पढ़ने व कागजी रिकॉर्ड को Electric Filling करने में किया जाता है। OCR का प्रयोग किताबो को कम्प्यूटर में स्टोर करने के लिए किया  जाता है।ऑप्टीकल कैरेक्टर रीडर का आविष्कार ई.जी. वर्ग द्वारा किया गया। ܀ OCR के द्वारा पढ़े गए अक्षरों में Editing (संपादित) / Formatting ए की जा सकती है।यह कैरेक्टर्स की Bitmap Image को सम्पादन योग्य (Editable) टेक्स्ट में परिवर्तित कर सकता है।

Leave a Comment