9 November 2020 Current Affairs – 9 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 06 नवम्बर
Q.2. किस बैंक ने दूसरी तिमाही में अपने लाभ में 52% की वृद्धि दर्ज की है ?
Ans. SBI
Q.3. रमेश लक्ष्मीनारायण को किस बैंक के मुख्य सुचना अधिकारी के नियुक्त किया गया है ?
Ans. IDFC बैंक
Q.4. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने निगरानी उपग्रह ‘प्रहरी 6’ को लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. NASA
Q.5. किसने मलयालम सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए JC डैनियल पुरस्कार जीता है ?
Ans. हरिहरन
Q.6. कौनसा मंत्रालय वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंड टेबल सम्मेलन का आयोजन कर रहा है ?
Ans. वित्त मंत्रालय
Q.7. कौन पेरिस जलवायु समझौते से आधिकारिक रूप से बाहर हुआ है ?
Ans. अमेरिका
Q.8. ONGC विदेश लिमिटेड के MD&CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. ए के गुप्ता
Q.9. भारत के किस एयरबेस में तीन राफेल फाइटर जेट्स की दूसरी खेप पहुची है ?
Ans. जामनगर
Q.10. अक्टूम्बर 2022 में किस खाड़ी देश में पहली बार चुनाव होंगे ?
Ans. क़तर