9 August 2020 Current Affairs – 9 अगस्त 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. भारत छोडो आन्दोलन की 78वीं वर्षगाँठ कब मनायी गयी है ?
Ans. 08 अगस्त
Q.2. किस राज्य के दो गांव को ‘सुनामी तैयार’ मान्यता मिली है ?
Ans. ओडिशा
Q.3. एक्सिम बैंक ने किस देश को 250 मिलियन USD का ऋण दिया है ?
Ans. मोजाम्बिक
Q.4. किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए कश्यु इंडिया एप लांच की है ?
Ans. कर्नाटक
Q.5. PNB हाउसिंग फाइनेंस’ का नया MD&CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. हरदयाल प्रसाद
Q.6. किस देश ने ताजिकिस्तान के आधे हिस्से पर अपना दावा किया है ?
Ans. चीन
Q.7. किस देश ने शहीद भारतीय सैनिकों के लिए स्मारक का निर्माण करने की घोषणा की है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.8. किस राज्य सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी लांच की है ?
Ans. दिल्ली
Q.9. 2021 में ICC पुरुष T20 विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. भारत
Q.10. CRPF का नया महानिरीक्षक किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. पी एस रानीपसे