6 September 2020 Current Affairs – 6 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

6 September 2020 Current Affairs –  6 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. किसे मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया था?

Ans. स्व० श्री जगबीर सिंह

Q.2. मुरली रामकृष्णन को किस बैंक के एमडी सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया?

Ans. साउथ इंडियन बैंक

Q.3. किस मंत्रालय में छत्रपति शिवाजी को सचिव नियुक्त किया गया?

Ans. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

Q.4. किस राज्य ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में कमांड कंट्रोल रूम में एंबुलेंस को तैनात किया जाए ?

Ans. मध्य प्रदेश

Q.5. किसने देशभर में जन औषधि केंद्रों के माध्यम से बिक्री के लिए 08 प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले उत्पाद लांच किए हैं?

Ans. डी वी सदानंद गौड़ा

Q.6. 15वें वित्त आयोग की आर्थिक सलाहकार परिषद की बैठक की अध्यक्षता किसने की?

Ans. एन. के. सिंह

Q.7. कौन सा राज्य 1 सितंबर से 14 सितंबर 2020 तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम बना रहा है ?

Ans. नागालैंड

Q.8. किसने एक कोविड-19 स्वाब संग्रह कई विकसित की है? 

Ans. टाटा स्टील की (नेस्ट-इन)

Q.9. राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को किसने संबोधित किया?

Ans. अर्जुन मुंडा 

Q.10. सितंबर 2020 में प्रतिष्ठित वार्षिक विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता?

Ans. पी. इनियन

Leave a Comment