6 November 2020 Current Affairs -6 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

6 November 2020 Current Affairs -6 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की पहली मंत्री कौन बनी हैं ?

Ans. प्रियंका राधाकृष्णन

Q.2. किस खिलाड़ी को कर्नाटक द्वारा एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया है ?

Ans. के. एल. राहुल

Q.3. थलसेना प्रमुख एमएम नरवने किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?

Ans. नेपाल

Q.4. प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ नामक पहल किसने शुरू की है ?

Ans. देहरादून

Q.5. किस राज्य सरकार ने स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ का पुनर्गठन किया है ?

Ans. ओडिसा 

Q.6. ज्वाला गुट्टा अकैडमी ऑफ़ एक्सीलेंस कहाँ स्थापित की गयी है ?

Ans. हैदराबाद

Q.7. मोबाइल गेमिंग स्टार्टअप मैच मोर्चा का अधिग्रहण किसने किया है ?

Ans. फ्लिप्कार्ट

Q.8. किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह का निधन हुआ है ?

Ans. बिहार

Q.9. किस राज्य सरकार ने 600 रुपये में कोरोना टेस्ट करने का फैसला किया है ?

Ans. उत्तर प्रदेश

Q.10. इंडो इजरायल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की आधारशिला कहाँ रखी गयी है ?

Ans. UAE

Leave a Comment