31 March 2021 Current Affairs – 31 मार्च 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

31 March 2021 Current Affairs – 31 मार्च 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल के तहत किस देश को COVID-19 वैक्सीन की एक लाख डोज भेजीं हैं ?
Ans. फिजी
Q.2. NASA ने किस गृह की बर्फीले रेत के टीलों तस्वीर साझा की है ?
Ans. मंगल
Q.3. बांग्लादेश के ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी को जोड़ने के लिए कौनसी ट्रेन की घोषणा हुई है ?
Ans. मिताली एक्सप्रेस
Q.4. किस देश के माउंट मेरापी ज्वालामुखी’ में विस्फोट हुआ है ?
Ans. इंडोनेशिया
Q.5. शूटिंग वर्ल्ड कप के बिहार की श्रेयसी सिंह ने वूमेन ट्रेप टीम इवेंट में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण
Q.6. अमेरिका स्थित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस भारत में कहाँ अपना कार्यालय स्थापित करेगा ?
Ans. हैदराबाद
Q.7. भारत और किस देश ने पूर्वी हिन्द महासागर क्षेत्र में दो दिवसीय नौ सेना अभ्यास PASSEX शुरू किया है ?
Ans. अमेरिका
Q.8. भारत ने किस देश की सेना को 01 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक दी हैं ?
Ans. नेपाल
Q.9. भारत ने संयुक्त राष्ट्र शान्ति सैनिकों को कितने लाख कोविड वैक्सीन उपहार में भेजीं हैं ?
Ans. 02 लाख
Q.10. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ? 
Ans. 30 March

Leave a Comment