30 October 2020 Current Affairs – 30 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. DMRC ने किस के साथ मिलकर बहुउद्देशीय स्मार्ट कार्ड लांच किया है ?
Ans. SBI Bank
Q.2. किस राज्य सरकार ने डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.3. ‘नाईट ऑफ़ द रेस्टलेस स्पिरिट्स’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. सरबप्रीत सिंह
Q.4. डॉ तुलसी दास चुघ पुरस्कार 2020 किसने जीता है ?
Ans. डॉ सतीश मिश्रा
Q.5. हेल्थ केयर कंपनी ‘डॉ ट्रस्ट’ के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ?
Ans. रोहित शर्मा
Q.6. ‘युवा अधिवक्ता कल्याण कोष’ का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
Ans. तमिलनाडु
Q.7. ‘SCO मंत्रियों की 19वीं बैठक’ की मेजबानी किसने की है ?
Ans. भारत
Q.8. चौथे इंडिया एनर्जी फोरम का उद्धाटन किसने किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी
Q.9. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सुमंगल’ वेब पोर्टल लांच किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.10. चालू वित्त वर्ष में भारतीय इस्पात का सबसे बड़ा खरीददार कौन बना है ?
Ans. चीन