30 November 2021 Current Affairs – 30 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

30 November 2021 Current Affairs – 30 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

1. किस राज्य की आदिवासी महिला और आशा वर्कर मतिल्दा कुल्लू को फोर्ब्स ने विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल किया है ?
Ans. ओडिशा
2. संयुक्त अरब अमीरात के अहमद नसीर अल रईसी को किस पुलिस संगठन का नया चीफ नियुक्त किया  है ?
Ans. इंटरपोल
3. किस संगठन ने कोविड-19 वेरिएंट B.1.1529 को “चिंताजनक रूप” में नामित किया है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन
4. आयुष राज्य मंत्री जिसने आयुर्वेद पर्व-2021 तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया है ?
Ans. मुंजपारा महेद्रभाई
5. दिल्ली सरकार ने “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” में पाकिस्तान में करतारपुर साहिब और किस राज्य में स्थित “वेलंकन्नी चर्च” को जोड़ने की घोषणा की है ?
Ans. तमिलताडु
6. किसने भारत के “बहुआयामी गरीबी सूचकांक” पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है ?
Ans. निति आयोग
7. “फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है ?
Ans. 29 नवम्बर
8. पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले एक कंपनी समूह ने किस स्थान पर एयरबस ए-340 को पहली बार सुरक्षित उतरा है ?
Ans. अंटार्कटिका
9. WHO द्वारा वेरिएंट ऑफ़ कंसर्न के रूप में वर्गीकृत पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए CovID-19 संस्करण का नाम क्या है ?
Ans. ऑमिक्रॉन
10. भारत में पहली बार किस राज्य में एक हाइब्रिड e- VTOL ड्रोन को एक दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाएं पहुंचाने के लिए तैनात किया है ?
Ans. मेघालय

Leave a Comment