30 November 2020 Current Affairs – 30 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

30 November 2020 Current Affairs – 30 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. किस राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा उत्पादन 5k से 10k मेगावाट करने की घोषणा की है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.2.  PagarBook ने 2022 तक किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
Ans. अक्षय कुमार

Q.3. खेल मंत्रालय ने किसे राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दी है ?
Ans. भारतीय तीरंदाजी संघ

Q.4. कर्नाटक के किस रेलवे स्टेशन का नाम स्वतंत्रता सेनानी महादेवप्पा मेलारा के नाम पर रखा गया है ?
Ans. हावेरी रेलवे स्टेशन

Q.5. किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘सादिक अल महदी’ का निधन हुआ है ?
Ans. सूडान
Q.6. किस राज्य ने फायर & रेस्क्यू तक पहुँचने के लिए Thee मोबाइल एप लांच की है ?
Ans. तमिलनाडु
Q.7. OSH & WC कोड किस मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है ?
Ans. श्रम मंत्रालय
Q.8. भारत ने किस देश को रेमेडिसवीर की 2000 खुराक दीं है ? 
Ans. नेपाल
Q.9. अयोध्या हवाई अड्डे का नाम किस के नाम पर रखने की घोषणा की गयी है ?
Ans. मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम
Q.10. भारत अफगानिस्तान में एक शहतूत बाँध का निर्माण करेगा यह बाँध किस नदी पर बनेगा ?
Ans. मेदान नदी

Leave a Comment