30 May 2021 Current Affairs – 30 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. किस राज्य में 10 जुलाई तक “स्मार्ट किचन योजना” के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की घोषणा की है ?
Ans. केरल
Q.2. किस एयरोस्पेस कंपनी के फाल्कन 09 रॉकेट से स्टारलिंक 28 मिशन को लांच किया है ?
Ans. स्पेसएक्स
Q.3. पंजाब सरकार ने किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा है ?
Ans. मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
Q.4. किसने “सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन” ओपीडी पोर्टल लॉब्य किया है ?
Ans. राजनारथ सिंह
Q.5. किस एसोसिएशन ने सभी टेनिस कोट्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग के उपयोग को लागू करने की घोषणा की है ?
Ans. यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन