30 July 2021 Current Affairs – 30 जुलाई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने कौनसा मेडल जीता है ?
Ans. गोल्ड मेडल
2. 1 से 13 अगस्त तक भारत और किस देश के बीच वोल्गोग्राद में संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जायेगा ?
Ans. रूस
3. किसने दृष्टि (vision) पर अब तक के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?
Ans. संयुक्त राष्ट्र
4. गूगल की किस पैरेंट कंपनी ने एक नई रोबोटिक्स कंपनी “इंट्रिंसिक (Intrinsic)” शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. अल्फाबेट
5. 29 जुलाई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
6. 29 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. मोहन बागान दिवस
7. गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को किस शहर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है ?
Ans. दिल्ली
8. संसद के किस सदन में विपक्ष के विरोध के बीच फैक्टरिंग रेगुलेशन अमेंडमेंट बिल 2021 पारित किया गया है ?
Ans. लोकसभा
9. केंद्रीय कैबिनेट ने DICJEC संशोधन बिल को मंजूरी दे है जिसके तहत अब बैंक के डूबने पर ग्राहकों को कितनी रकम सुरक्षित रहेगी ?
Ans. 5 लाख रुपए
10. राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बसवराज बोम्मई को किस राज्य के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई है ?
Ana. कर्नाटक