30 July 2020 Current Affairs – 30 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

30 July 2020 Current Affairs – 30 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 29 जुलाई
Q.2. किस देश ने tiktok की इस्तेमाल पर 05 महिलाओं को 02 साल की सजा सुनाई है ?
Ans. मिश्र
Q.3. किस देश ने जरकॉन मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. रूस
Q.4. किस देश की स्टॉक्स कंपनी TSMC में दो दिन में रिकॉर्ड 72 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुयी है ?
Ans. ताइवान
Q.5. IRCTC ने किस के साथ मिलकर संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
Ans. SBI कार्ड
Q.6. IMF ने Covid-19 के लिए किस देश को 4.3 बिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी दी है ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका
Q.7. हाल ही में किसने ‘टाइगर सेन्सस रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. प्रकाश जावडेकर
Q.8. किस मंत्रालय ने नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क का शुभारम्भ किया है ?
Ans. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
Q.9. प्रीमियर लीग्स गोल्डन बूट फुटबॉल अवार्ड किसने जीता है ?
Ans. जेमी वर्डी
Q.10. किस शहर के चौराहे का नाम लालजी टंडन के नाम पर रखा गया है ?
Ans. लखनऊ

Leave a Comment