30 January 2021 Current Affairs – 30 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. किस राज्य में बालिकाओं के लिए ‘PANKH अभियान’ शुरू किया गया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.2. हुनर हाट के 24वें संस्करण का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ?
Ans. लखनऊ
Q.3. अमेरिका, रूस के साथ परमाणु हथियार एवं रोकथाम से संबंधित न्यू स्टार्ट समझौते को कितने साल बढ़ाना चाहता है ?
Ans. 05 साल
Q.4. किस राज्य ने कृषि पम्प बिजली कनेक्शन नीति’ शुरू की है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.5. किसने NCLAT’ की चेन्नई पीठ का वर्चअली उद्धाटन किया है ?
Ans. निर्मला सीतारमण
Q.6. Mi इंडिया ने किस के साथ मिलकर शिक्षा हर हाथ के लिए पहल शुरू की है ?
Ans. सोनू सूद
Q.7. जलियावाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क की आधारशिला कहाँ रखी गयी है ?
Ans. अमृतसर
Q.8. भारत सरकार ने किस के नाम पर वार्षिक आपदा प्रबंधन पुरस्कार शुरू किये हैं ?
Ans. सुभाष चन्द्र बोस
Q.9. दो लाख श्रमिकों को टीकाकरण करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. कर्नाटक
Q.10. आकाश-NG (नई पीढ़ी) मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया है ?
Ans. ओडिशा