3 September 2020 Current Affairs – 3 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

3 September 2020 Current Affairs –  3 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. किस राज्य में भारत का पहला खिलौना विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जाएगा ?

Ans. कर्नाटक

Q.2. रैबों बैंक द्वारा जारी सूची के अनुसार अमूल का क्या रैंक है? 

Ans. 16

Q.3. पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा है कि सितंबर को किस माह के रूप में मनाया जाएगा?

Ans. पोषण माह

Q.4. इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए चेन्नई एफसी के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया? 

Ans. सबा लास्ज़लो

Q.5. किसने स्पाइसऑक्सी नामक एक पोर्टेबल वेंटीलेटर डिजाइन किया?

Ans. स्पाइसजेट टेक्निक

Q.6. द यंग माइंड्स नामक अखबार किसने लांच किया ?

Ans. नीलम सेठीया ,नेहा बजाज

Q.7. किसे राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा?

Ans. वायु सेना के खेल नियंत्रण बोर्ड

Q.8. किसने दुनिया का सबसे बड़ा सौर पेड़ को विकसित करने का दावा किया है?

Ans. सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट

Q.9. दुनिया का तीसरा सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गया है?

Ans. एलन मस्क (Elon Musk)

Q.10. किस राज्य में नई जैव सुरक्षा दूसरी पीढ़ी की परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया गया ?

Ans. उत्तर प्रदेश

Leave a Comment