3 November 2020 Current Affairs – 3 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. भारत के पहले संसाधन केंद्र ‘न्याय कौशल’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. नागपुर
Q.2. किसने सिंगापुर में लगातार तीसरी बार मिक्स्ड मार्शल चैम्पियनशिप का खिताब जीता ?
Ans. रितु फोगाट
Q.3. भारतीय वायुसेना ने सुखोई विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. ब्रह्मोस
Q.4. किस राज्य सरकार ने पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगा दी है ?
Ans. Rajasthan
Q.5. दुनियां का सबसे बड़ा जनगणना अभ्यास कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. चीन
Q.6. BCCI की विमेंस T20 चैलेंज 2020 का टाइटल स्पोंसर कौन बना है ?
Ans. Jio
Q.7. भारत ने ‘सस्टेनेबल फाइनैन्स फोरम’ की स्थापना के लिए किसके साथ समझौता है ?
Ans. ब्रिटेन
Q.8. 65 वां कर्नाटक राज्योत्सव कब मनाया गया है ?
Ans. 1 नवंबर 2020
Q.9. किस राज्य ने सब्जियों के लिए न्यूनतम मूल्य उत्पादन लागत से 20% अधिक निर्धारित की है ?
Ans. केरल
Q.10. किसने “सिक्युअर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (SAI)” नाम से एप्लिकेशन विकसित किया है ?
Ans. भारतीय सेना