29 October 2020 Current Affairs – 29 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 28 अक्टूबर
Q.2. जल गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.3. भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता कहाँ आयोजित की गयी है ?
Ans. नई दिल्ली
Q.4. फ्लोर प्राइस तय करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. केरल
Q.5. किस राज्य के उच्च न्यायालय ने अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की है ?
Ans. गुजरात
Q.6. रानी पद्मावती का एक स्मारक कहाँ बनाया जाएगा ?
Ans. भोपाल
Q.7. श्री मनसुख मंडाविया ने किस बंदरगाह में डायरेक्ट पोर्ट एंट्री सुविधा का उद्धाटन किया है ?
Ans. चिदंबरनार बंदरगाह
Q.8. किस कंपनी की पब्लिक पॉलिसी की हेड अंखीदास ने अपने पद से इस्तीफा दिया ?
Ans. Facebook
Q.9. पोलैंड के ब्रोकलॉं शहर में एक चौहराहे का नाम भारत के किस व्यक्ति के नाम पर रखा है ?
Ans. हरिवंश राय बच्चन
Q.10. वैश्विक कला प्रतियोगिता में विशेष पूरस्कार किसने जीता है ?
Ans. अंजार मुस्तार अली