29 November 2020 Current Affairs – 29 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. भारतीय अंगदान दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 27 नवंबर
Q.2. MG मोटर ने टाटा पॉवर के साथ मिलकर पहला सुपरफ़ास्ट EV चार्जिंग स्टेशन कहाँ लांच किया है ?
Ans. आगरा
Q.3. किस राज्य ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए अभयम एप लांच किया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.4. किस फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चना गया है ?
Ans. जल्ली कट्टू
Q.5. सीमा सड़क संगठन के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. राजीव चौधरी
Q.6. जारी हुई FIFA रैकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. बेल्जियम
Q.7. किस कंपनी ने ‘माइकल क्लार्क’ को अपना नया CO नियुक्त किया है ?
Ans. हीरो मोटोकॉर्प
Q.8. क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल किसने लांच किया है ?
Ans. प्रकाश जावडेकर
Q.9. राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के किस संस्करण को वर्चुअल मोड़ में शुरू किया गया ?
Ans. 10वे
Q.10. विदेश मंत्री ‘एस जयशंकर’ किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
Ans. सेशेल्स