29 May 2021 Current Affairs – 29 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

29 May 2021 Current Affairs – 29 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जिन्हें बैडमिंटन विश्व महासंघ परिषद में चुना गया है ?
Ans. हिमंत बिस्वा सरमा
Q.2. किस अभिनेता की बेटी इरा खान ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लोगों की मदद करने के लिए “अगत्सु फाउंडेशन” लांच की है?
Ans. आमिर खान
Q.3. किस भारत रत्न प्रोफेसर को एनर्जी फ्रंटियर्स में अनुसंधान के लिए एनी अंतर्राषट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans.  सी.एन.आर . राव
Q.4. 28 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. मासिक धर्म स्वच्छता दिवस और वर्ल्ड हंगर डे
Q.5. किस देश की सरकार ने देश के खुफिया विभाग से 90 दिनों में कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के निर्देश दिया है ?
Ans. अमेरिका
Q.6. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से जल्द ही 09 देशों में 10 “वन-स्टॉप सेंटर” स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. महिला और बाल विकास मंत्रालय
Q.7. अजित चौधरी के निधन के बाद जयंत चौधरी को किस पोलिटिकल पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Ans. राष्ट्रीय लोक दल
Q.8. कौन ‘फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर’ बनने वाली भारत की पहली महिला बन गई है ? 
Ans. Aashrita V Olety
Q.9. पृथ्वी प्रणाली वेधशाला विकसित करने के लिए ISRO ने किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. NASA
Q.10. चीन के प्रसिद्ध वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का  कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 91 वर्ष

Leave a Comment