29 July 2020 Current Affairs – 29 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

29 July 2020 Current Affairs – 29 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 28 जुलाई

Q.2. मौसम के पूर्वानुमान के लिए मौसम एप’ किसने लांच किया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह

Q.3. हिचेम मचिची किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
Ans. ट्यूनीशिया

Q.4. मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. आनंदीबेन पटेल

Q.5. भारत सरकार ने चीन के और कितने एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans. 47

Q.6. दुनियां का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
Ans. अबू धाबी

Q.7. किसने डेयर टू ड्रीम 2.0 प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है ?
Ans. DRDO

Q.8. भारत इंडोनेशिया रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित हुयी है
Ans. नई दिल्ली

Q.9. The Indian Way: Strategies from an Uncertain World नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ एस जयशंकर

Q.10. किस राज्य सरकार ने निशुल्क मास्क वितरण योजना शुरू की है ?

Ans. तमिलनाडु

Leave a Comment