29 December 2020 Current Affairs – 29 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. ICC द्वारा घोषित दशक की पुरुष वनडे टीम का कप्तान किसे घोषित किया गया है ?
Ans. एम एस धोनी
Q.2. किस देश ने भारत द्वारा भेट की पनडुब्बी INS सिंधुवीर को कमीशन किया है ?
Ans. म्यांमार
Q.3. किस देश ने चंद्रमा पर परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना तैयार की है ?
Ans. अमेरिका
Q.4. किस राज्य ने डिजिटल इंडिया अवार्ड जीता है ?
Ans. बिहार
Q.5. किस राज्य सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल का गठन करने का निर्णय लिया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.6. Sutranivednachi sutra-ek anbhav’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
Ans. श्रीपाद नाइक
Q.7. हमारे सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवने किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
Ans. दक्षिण कोरिया
Q.8. बहुप्रतीक्षित ‘तानसेन संगीत समारोह ‘ कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. ग्वालियर
Q.9. भारत ने कितने राज्यों में कोरोनावायरस के टीके के लिए ड्राई रन शुरू किया है ?
Ans. चार
Q.10. भारत ने किस देश के साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा में सहयोग का समर्थन करने के लिए समझौता किया है ?
Ans. इजराइल