28 June 2021 Current Affairs – 28 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. जनजातीय मामलों के मंत्रालय और किसने निष्ठा क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए साथ में काम करने का घोषणा किया है ?
Ans. NCERT
2. ऑस्ट्रेलिया के किस तैराक ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है ?
Ans. केली मैकिकऑन
3. किसने ओडिशा में क्रूज मिसाइल “निर्भय” का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. DRDO
4. किस देश के शोधकर्ताओं को सीमेंट साइट पर एक नया प्रारंभिक मानव नेशेर रामला होमो मिला है ?
Ans. इजरायल
5. श्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के किस ई-फाइलिंग पोर्टल की औपचारिक शुरुआत की है ?
Ans. ई आईटीएटी ई-द्वार
6. किसने ऊर्जा परिवर्तन को आकार देने वाली भारतीय पहलों पर “द इंडिया स्टोरी” पुस्तिका लॉन्च की है ?
Ans. आ.के. सिंह
7. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन और किसने संयुक्त रूप से डिजीटल स्किल चैम्पियवशिप प्रोग्राम लॉब्च किया है ?
Ans. Whatsapp
8. किस ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी के ” ताज'” ब्रांड को विश्व का सबसे मजबूत होटल ब्रांड करार दिया गया है ?
Ans. टाटा ग्रुप
9. किस फार्मा स्टार्टअप कंपनी ने डायग्नोस्टिक चेन थायरोकेयर टेक्नोलॉजीस को 6300 करोड़ रुपए में खरीद लिया है ?
Ans. फार्मइजी
10. स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स-2020 में देश के 100 शहरों में इंदौर और कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. सूरत