28 August 2020 Current Affairs – 28 अगस्त 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. किस राज्य में टेलीकंसल्टेशन का शुभारंभ हुआ ?
Ans. मणिपुर
2. कहां उत्तरी कमान उपकरण प्रदर्शन 2020 शुरू हुआ ?
Ans. उधमपुर
3. NDC-TIA के भारत घटक का शुभारंभ किसने किया?
Ans. नीति आयोग
4. किस ने वैश्विक बेंचमार्क ब्रांड जारी किया ?
Ans. ADB (Asian Development Bank)
5. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में किस राज्य की महिला शीर्ष स्थान पर हैं ?
Ans. तमिलनाडु
6. IPL की आधिकारिक प्रशिक्षण एजेंसी कौन है?
Ans. VPS हेल्थ केयर
7. किस भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की ?
Ans. पोलोमी घटक
8. किन देशों ने डॉल्फिन के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया ?
Ans. भारत, बांग्लादेश ,नेपाल और म्यांमार
9. किस राज्य में हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी ?
Ans. आंध्र प्रदेश
10. किस केंद्र शासित प्रदेश में डिजिटल कार्ड योजना की शुरुआत की गई?
Ans. चंडीगढ़