27 September 2021 Current Affairs – 27 सितम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितनी कलाकृति और पुरावशेष दिए है ?
Ans. 157
2. किस अभिनेता को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में “मानद कमांडर” पर नियुक्ति देकर सम्मानित किया गया है ?
Ans. डेनियल क्रेग
3. जारी “CAF World Giving Index 2021” में टॉप 20 में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
Ans. 14वा
4. किसने “Deposits with Scheduled Commercial Banks – March 2021” डाटा जारी किया है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
5. “अंतर्राष्ट्रीय स्टार्ट-अप हब रैंकिंग 2021” में भारत का कौनसा शहर 23वे स्थान पर रहा है ?
Ans. बैंगलोर
6. 27 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व पर्यटन दिवस
7. सौभाग्य योजना के सफल क्रियान्वयन के कितने वर्ष पूरे हो गए है ?
Ans. 4 वर्ष
8. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कितने विजेताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार दिए है ?
Ans. 42 विजेताओं
9. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का नाम बताइए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का बाहरी लेखा परीक्षक चुना गया है ?
Ans. जी सी मुर्मू
10. किस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है ?
Ans. चीन