27 September 2020 Current Affairs – 27 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

27 September 2020 Current Affairs –  27 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 26 सितम्बर

Q.2. किस IIT के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर MOUSIIIK विकसित किया है ?

Ans. IT मद्रास

Q.3. किस राज्य में ‘केबल स्टेड ब्रिज’ का उदघाटन किया गया है ?

Ans. तेलंगाना

Q.4. किस राज्य सरकार ने गैर संक्रामक रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए परस्कार जीता है ?

Ans. केरल

Q.5. शेखर बसु का निधन हआ है वे कौन थे ?

Ans. वैज्ञानिक

Q.6. किस राज्य सरकार ने पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए ऋण प्रदान करने की घोषणा की है ?

Ans. असम

Q.7. भारत ने किस देश के साथ रक्षा उद्योग वैश्विक साझेदारी पर वेबिनार का आयोजन किया है ?

Ans. कम्बोडिया

Q.8. भारतीय रेलवे ने रेलवे अवसंरचना और आधुनिकीकरण के लिए किस IIT के साथ समझौता किया हैं ?

Ans. IIT कानपुर

Q.9.  KVIC ने किसे अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है ?

Ans. सुनील सेठी

Q.10.  भारत ने किस देश के साथ समुद्री अभ्यास ‘JIMEX शुरू किया है ?

Ans. जापान

Leave a Comment