27 October 2021 Current Affairs – 27 अक्टूबर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. भारत के किस पड़ोसी देश ने भूमि सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा पर एक नया सीमा कानून पारित किया है ?
Ans. चीन
2. सेना कमांडरों का दूसरा सम्मेलन (2021) कहाँ शुरू हुआ ?
Ans. नई दिल्ली
3. किस देश ने “सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव फोरम” शुरू किया है ?
Ans. सऊदी अरब
4. श्री अमित शाह ने भारत के श्रीनगर से किस देश के शारजाह के बीच पहली सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया है ?
Ans. संयुक्त अरब अमीरात
5. किस देश में हुए तख्तापलट के दौरान प्रधानमंत्री और अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों को सेना ने गिरफ़्तार कर लिया ?
Ans. सूडान
6. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान किसे बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया है ?
Ans. मनोज बाजपेयी
7. किस अभिनेता को 67वें समारोह में फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया है ?
Ans. रजनीकांत
8. किस राज्य ने शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की है ?
Ans. हरियाणा
9. 26 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. इंटरसेक्स जागरूकता दिवस
10. भारत ने अपने किस पडोसी देश को हाल ही में जयनगर-कुर्था रेल लिंक सौपा है ?
Ans. नेपाल
Harrah's Lake Tahoe Casino & Hotel – MapYRO
Harrah's Lake 남양주 출장샵 Tahoe is a 34-story skyscraper 제주도 출장샵 in 김해 출장안마 Stateline, Nevada, 춘천 출장마사지 U.S.A.. View 광주광역 출장샵 a detailed profile of the structure 12.3 mi (36.7 km) and 25.6 mi (29.8 km)