27 March 2021 Current Affairs – 27 मार्च 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मेरा मास्क मेरी सुरक्षा’ अभियान शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.2. एशियामनी द्वारा भारत का सबसे अच्छा SME बैंक किसे चुना गया है ?
Ans. HDFC बैंक
Q.3. असम राइफल्स ने कब अपना 186वां स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. 23 मार्च
Q.4. किस राज्य सरकार ने केला महोत्सव’ आयोजित किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.5. एडम जगजेवस्की का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. कवि
Q.6. दुनियां की पहली ‘शिप टनल परियोजना’ कहाँ बन रही है ?
Ans. नॉर्वे
Q.7. 2020 के व्यास सम्मान के लिए किसे चुना गया है ?
Ans. प्रो. शरद पगारे
Q.8. भारत और किस देश के बीच होमलैंड सिक्योरिटीज डायलॉग फिर से शुरू होगा ?
Ans. अमेरिका
Q.9. ISSF विश्व कप में चिंकी यादव ने कौनसा पदक जीता हैं ?
Ans. स्वर्ण
Q.10. सरकार ने रेल विकास निगम में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है ?
Ans. 15% प्रतिशत